भारत के सीमित ओवर के विशेषज्ञ महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी एशिया कप में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गए हैं. 10 खिलाड़ियों का पहला दल मुंबई से गुरुवार को रवाना हुआ था. जबकि इंग्लैंड से लौटे खिलाड़ियों को दो दिनों का आराम दिया गया है.
इस टूर्नामेंट में छह टीमें 50 ओवर के प्रारूप में खेलेंगी, जो शनिवार से शुरू होगा. ऑलराउंडर केदार जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित, धोनी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ फोटो पोस्ट की.
भारत-PAK आमने सामने, जानें एशिया कप से जुड़े 20 FACTS
जाधव हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद हुई सर्जरी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. यह चोट उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान लगी थी.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी गुरुवार को एशिया कप के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य भी उनसे जुड़ जाएंगे.’ चहल और कुलदीप ने धोनी के साथ फोटो पोस्ट की है.
Enroute Dubai✈️ @msdhoni bhai. pic.twitter.com/9V251dm1GN
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) September 13, 2018
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी, इसके बाद उसका सामना अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.