एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने जा रहा है. राउंड रॉबिन लीग के इस मुकाबले में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विता बार एक फिर देखने को मिलेगी और साथ ही सभी की नजरें दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर भी टिकी होंगी. साथ ही इस मैच में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप के पहले दौर में अगले महीने वाले मैच के रोमांच की झलक भी दिखेगी.
आमिर के प्रदर्शन पर नजर
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों से विरासत जुड़ी है जबकि इन मुकाबलों पर दोनों पड़ोसी देशों की बीच की राजनीति का भी असर पड़ता है. निगाहें इस पर टिकी हैं कि आमिर को अंतिम
एकादश में जगह मिलती है या नहीं. स्पॉट फिक्सिंग के कारण पांच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले आमिर ने न्यूजीलैंड दौरे के साथ राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना शुरू किया और यह तेज
गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब होगा.
विराट कोहली पहले ही आमिर की वापसी का स्वागत कर चुके हैं लेकिन अभी यह नहीं पता कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के दोषी इस खिलाड़ी के बारे में क्या सोचते हैं. भारत में बीसीसीआई ने शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है और एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला जैसे खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है जिनके प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है. आमिर हालांकि अगर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं जो ड्रेसिंग रूम में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की क्रिकेट प्रेमी जनता के बीच भी उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी. तैयारी के लिहाज से देखें तो दोनों टीमों ने पिछले एक महीने में काफी टी20 क्रिकेट खेला है और उनकी तैयारी अच्छी है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत मजबूत
भारत ने वर्ल्ड टी20 की अच्छी तैयारी करते हुए इस साल सात में से छह मैच जीते हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के बाद यहां आए हैं. रिकॉर्ड यह भी है कि पाकिस्तान
कभी भी किसी वर्ल्ड टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं जीता जबकि इसके उलट एशिया कप में उसका रिकॉर्ड भारत की तुलना में कहीं बेहतर है. इस बार एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और
इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच हुए भी एक साल से अधिक हो चुके हैं. पिछली बार ये दोनों आपस में 2015 वर्ल्ड कप में भिड़े थे जहां भारत ने 76 रनों से पाकिस्तान को पटखनी दी थी. इसके बाद पिछले एक
साल से पाकिस्तान लगातार कोशिश करता रहा कि किसी तटस्थ जगह पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो लेकिन अब तक यह मुमकिन नहीं हो सका है.
भारत में वर्ल्ड टी20 खेलेगा पाकिस्तान
इस महामुकाबले से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान से एक गुड न्यूज भी आई. जब पाकिस्तान की सरकार ने वहां की क्रिकेट टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 2016 टूर्नामेंट में शिरकत करने के इजाजत दे
दी. पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने इसकी सराहना की और यह भी कहा कि यह दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध सुधारने की दिशा में अच्छा प्रयास है.
टीम इंडिया में नहीं होगा बदलाव
मैदान की बात करें तो धोनी की अगुआई में भारतीय टीम सही समय पर लय में आ रही है और सभी विभागों में खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कागज पर टीम इंडिया हर विभाग में मजबूत नजर आती
है लेकिन पाकिस्तान टीम का मजबूत पक्ष उसकी अनिश्चितता है. टीम इंडिया के लिए एकमात्र चिंता कप्तान धोनी की पीठ की जकड़न है. धोनी दर्द के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ 45 रन की जीत के दौरान खेले
थे. अगर धोनी नहीं खेलने का फैसला करते हैं जो पार्थिव पटेल कवर के तौर पर मौजूद रहेंगे.
भारत के लिए अंतिम एकादश में प्रयोग की अधिक संभावना नहीं है. विराट कोहली के बाद छोटे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे बड़े मैच विजेता के रूप में उभरे हैं. शिखर धवन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है लेकिन बल्ला चलने पर वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं.
हावी रहेगा भारतीय बैटिंग लाइनअप
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत मोहम्मद हफीज और शारजील खान कर सकते हैं. शारजील ने पीएसएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 299 रन बनाए थे. हालांकि शारजील और हफीज के बीच धवन और रोहित
जैसा सामंजस्य नहीं दिखता. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और कुछ बड़ी पारियां खेली हैं. बांग्लादेश के खिलाफ विफल रहने के बाद भारतीय उप कप्तान चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ
शानदार प्रदर्शन करने को बेताब होगा. दोनों टीमों के कप्तानों की तुलना करें तो धोनी किसी भी समय अपने पाकिस्तानी समकक्ष अफरीदी की तुलना में अधिक विश्वसनीय हैं. मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह और
सुरेश रैना पाकिस्तान के शोएब मलिक और खुर्रम मंजूर से बड़े मैच विजेता हैं. युवराज को हालांकि बड़ी पारी की दरकार है जो उनका आत्मविश्वास बढ़ाए.
गेंदबाजी में भी बीस है टीम इंडिया
स्पिन विभाग में लेग स्पिनर यासिर शाह की गैरमौजूदगी पाकिस्तान की टीम के लिए बड़ी समस्या होगी. अफरीदी अपनी तेज लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं लेकिन अतीत में भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी
परेशानी के उनका अच्छी तरह से सामना किया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है. रविंद्र जडेजा अपनी सटीक गेंदबाजी
के लिए मशहूर हैं और यह भारतीय जोड़ी अफरीदी और लेग स्पिनर मोहम्मद नवाज की पाकिस्तान की स्पिन जोड़ी से बेहतर होगी. पाकिस्तान सिर्फ तेज गेंदबाजी विभाग में भारत को टक्कर देता नजर आता है.
आमिर और वहाब रियाज तथा भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के बीच काफी अंतर नहीं है.
ये सभी गेंद को स्विंग करा सकते हैं और सभी के पास वैरिएशन हैं. वहाब और आमिर के पास हालांकि 37 साल के नेहरा की तुलना में अधिक गति है. मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान टीम में वापसी की है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ सिर्फ तेजी पर निर्भरता उन्हें शॉन टैट की तरह भारी पड़ सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान के पास अनवर अली जबकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह हैं. कुल मिलाकर शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत प्रबल दावेदार नजर आता है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल,
भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह.
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शारजील खान, उमर अकमल, शोएब मलिक, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हरफान, मोहम्मद समी, वहाब रियाज, अनार अली, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम.
समय: मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.