scorecardresearch
 

Asian Games 2023 Cricket: 3 मैच जीतते ही टीम इंडिया के पास क्रिकेट में गोल्ड मेडल झटकने का मौका, पाकिस्तान को भी चटाएंगे धूल... ये है समीकरण

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal: एश‍ियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही हिस्सा ले रही है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं. आख‍िर कैसे दोनों टीमें गोल्ड मेडल पर कब्जा कर सकती हैं, कैसे पाकिस्तान को एक बार फिर रौंद सकती है. समीकरण क्या है? आइए आपको समझाते हैं.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर और ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं एश‍ियाड 2023 में क्रिकेट टीम की कप्तानी
हरमनप्रीत कौर और ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं एश‍ियाड 2023 में क्रिकेट टीम की कप्तानी

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal Match Equation: एश‍ियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये प्रत‍िष्ठ‍ित गेम्स 23 स‍ितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होंगे. इस बार पहली बार एश‍ियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें एशियाड में पदार्पण करेंगी. यानी दोनों ही टीमें पहली बार एशियन गेम्स में खेलने के लिए उतरेंगी और गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार रहेंगी.

Advertisement

भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. एश‍ियाड में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. महिला और पुरुष टीमों के सभी मैच हांगझोउ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होंगे. 

अब आपको बताते हैं हमारी दोनों ही टीमें कैसे गोल्ड मेडल जीत सकती हैं. दरअसल, भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों को ही एश‍िया कप में सीधे एंट्री मिली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का सफर सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरू होगा. क्ववार्टर फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला जीता होगा. यानी कुल मिलाकर तीन मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया को स्वर्ण पदक मिल जाएगा. 

एशियन गेम्स 2023 की स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

पाकिस्तान से होगी एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भ‍िड़ंत 

गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया एश‍ियन  गेम्स में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी. यह टीम इंडिया का  क्वार्टर फाइनल 1 मुकाबला होगा, यह जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल 1 में पहुंचेगी. जहां भारत का मुकाबला 6 अक्टूबर को बांग्लादेश (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम TBD (To Be decided) के विजेता से होगा. सेमीफाइनल 1  में जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, पाकिस्तान भी अपने सारे मुकाबले (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतकर आगे बढ़ती है तो दोनों 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल के मैच में एक-दूसरे से भ‍िड़ सकते हैं. 

Advertisement

महिला क्रिकेट में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का गोल्ड मेडल मैच 

टीम इंडिया को एश‍ियन गेम्स में पहली रैंक प्रदान की गई है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंड‍िया अपना पहला मैच मलेश‍िया से 21 स‍ितंबर को खेलेगी. यह मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया 24 सितंबर को 24 सितंबर सेमीफाइल 1 खेलेगी. जहां उसका मुकाबला विजेता क्वार्टर फाइनल 4 की व‍िजेता (बांग्लादेश या हांगकांग) से होगा. सेमीफाइनल 1 जीतते ही टीम इंडिया को फाइनल 25 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच का टिकट मिल जाएगा. यहां भी पुरुष टीम की तरह समीकरण है, अगर पाकिस्तान की महिला टीम अपने सभी मैच (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतती है और आगे बढ़ती है तो दोनों ही देशों के बीच गोल्ड मेडल का मुकाबला होगा. 
 

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन. 

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (मह‍िला)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर
स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक

Advertisement

एश‍ियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का शेड्यूल

एश‍ियन गेम्स में कब कौन सा मैच होगा, कौन सी टीमें खेलेंगी, यह सब कुछ आपको जानना जरूरी है. पुरुषों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. वहीं महिलाओं के मैच 19-25 सितंबर तक होंगे. 

टी-20 फॉर्मेट में होगा क्रिकेट 

एश‍ियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पुरुषों और महिलाओं दोनों के इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, (चीन) में होंगे. हांगझोउ एश‍ियन गेम्स 2023 में पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 15 टीमों का है और 27 सितंबर से शुरू होगा. कांस्य और स्वर्ण पदक मैच 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे. चार शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमें - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश  सीधे क्वार्टर फाइनल से अपना अभियान शुरू करेंगी, जबकि शेष 11 ग्रुप चरण से शुरू करेंगी. चार ग्रुप विजेता टॉप 8 में बाद में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से खेलेगी. 

एश‍ियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 

वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 19 से 25 सितंबर तक चलेगा. हांगझोउ 2023 में कुल आठ टीमें पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. पुरुषों की तरह, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया गया है. शेष चार को दो ग्रुप में बांटा गया है. 
राउंड-रॉबिन मैचों और क्वार्टर फाइनल क्वालीफायर के बाद, टॉप आठ के लिए शेड्यूल निर्धारित किए जाएंगे. 

Advertisement

भारत में एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट मैच कहां देखें?

एशियाई खेल 2023 क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी. एशियन गेम्स क्रिकेट का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement