scorecardresearch
 

जब क्रिकेट के मैदान में टॉस से हुआ हार-जीत का फैसला

क्या आप ऐसे क्रिकेट मैच की कल्पना कर सकते हैं जिसमें टॉस से ही हार-जीत का फैसला कर लिया गया. ऐसा दक्षिण कोरिया में चल रहे एशियाई खेलों के दौरान हुआ.

Advertisement
X
asian games
asian games

क्या आप ऐसे क्रिकेट मैच की कल्पना कर सकते हैं जिसमें टॉस से ही हार-जीत का फैसला कर लिया गया. ऐसा दक्षिण कोरिया में चल रहे एशियाई खेलों के दौरान हुआ.

Advertisement

दरअसल कुवैत और मालदीव के बीच बारिश के चलते मैच नहीं हो सका. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया. भाग्य का सिक्का कुवैत के पक्ष में रहा और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इसी के साथ मालदीव टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

सभी बल्लेबाज शून्य पर नाबाद
इंचियोन के योनहुई क्रिकेट मैदान में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी तो मैच के नतीजे के लिए टॉस का सहारा लिया गया. कुवैत के कप्तान महमूद बसताकी ने ‘हेड’ कहा और यह फैसला सही साबित हुआ. यह कुवैत की प्रतियोगिता में पहली जीत है.

बसताकी ने कहा, ‘हम एशियाई खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैच के नतीजे के लिए मैंने पहली बार टास किया है. मैंने हेड मांगा और अंपायर ने सिक्का उछाल दिया.’ सिक्का उछालकर नतीजा निकलने से मैच का अजीब स्कोर कार्ड बना जिसमें सभी 22 बल्लेबाज शून्य पर नाबाद रहे.

Advertisement

कुवैत ग्रुप बी में नेपाल के बाद दूसरे नंबर पर रहा और अब क्वार्टर फाइनल में बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा.

Advertisement
Advertisement