scorecardresearch
 

विराट की सेना से हार के बाद अटापट्टू ने छोड़ा कोच का पद

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 1-2 के हार के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
मर्वन अटापट्टू
मर्वन अटापट्टू

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 1-2 के हार के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इसकी घोषणा की. अटापट्टू का इस्तीफा श्रीलंका की पिछले तीन महीने के अंदर पाकिस्तान और भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आया है. श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष सिद्वथ वेट्टिमनि ने अटापट्टू का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.

एसएलसी ने बयान में कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि मर्वन अटापट्टू ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है और श्रीलंका क्रिकेट ने उसे स्वीकार कर लिया है.’

कभी श्रीलंका की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे अटापट्टू ने अक्टूबर 2014 में पाल फारब्रेस की जगह मुख्य कोच पद संभाला था. फारब्रेस तब इंग्लैंड के सहायक कोच बन गए थे. अटापट्टू टीम के साथ 2011 से बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर रहे थे. वह कुछ समय तक टीम के अंतरिम मुख्य कोच भी रहे और बाद में उन्हें पूर्ण कार्यभार दिया गया था.

Advertisement

एसएलसी ने कहा, ‘अटापट्टू को अक्टूबर 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह 2011 से बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे जबकि पाल फारब्रेस के इस्तीफा देने के बाद अप्रैल 2014 से कुछ समय के लिए अंतरिम मुख्य कोच रहे थे.’

Advertisement
Advertisement