आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. अबकी बार वनडे वर्ल्ड कप भारतीय जमीन पर 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है. वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेगा टूर्नामेंट से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है.
इस प्लेयर की चोट ने बढ़ाई टेंशन
दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस के कलाई की चोट ठीक नहीं हुई है और वह वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका एवं भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पैट कमिंस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन स्थानीय अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की संभावना से इनकार नहीं किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए ओवल टेस्ट मैच के शुरुआती दिन पैट कमिंस की बाईं कलाई में चोट लग गई थी. इसके बाद कमिंस ने कलाई पर पट्टी बांधकर बाकी के गेम में भाग लिया. वैसे चोट के कारण कमिंस को गेंदबाजी करने में कोई तकलीफ नहीं आई, लेकिन बल्लेबाजी करते समय उन्हें समस्या हो रही थी. पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने जून के महीने में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था.
साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ मैचों के लिए अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की यात्रा करेगी. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के लगभग एक हफ्ते बाद वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा.
ये धुरंधर कर सकता है टीम की कप्तानी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श के वनडे सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद है. मिचेल मार्श टी20 टीम के कप्तान बनने की होड़ में भी शामिल है. एरॉन फिंच ने इस साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश है.
जब पाकिस्तानी बल्लेबाज को इस भारतीय गेंदबाज से उलझना पड़ा भारी, मिला माकूल जवाब
ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा (शेड्यूल):
30 अगस्त- पहला टी20, डरबन
01सितंबर- दूसरा टी20, डरबन
03 सितंबर- तीसरा टी20, डरबन
07 सितंबर- पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन
09 सितंबर- दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन
12 सितंबर- तीसरा वनडे, पोचेफस्ट्रूम
15 सितंबर- चौथा वनडे, सेंचुरियन
17 सितंबर- पांचवां वनडे, जोहानिसबर्ग
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (शेड्यूल):
22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे