scorecardresearch
 

एडिलेड टेस्टः वार्नर की सेंचुरी के नाम रहा पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 354/6

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला डा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 340 से ज्यादा रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आतिशी सेंचुरी जड़कर आउट हुए. इसके बाद स्टीवन स्मिथ और मिशेल मार्श ने 87 रनों की साझेदारी की. मार्श 41 रन बनाकर वरुण एरोन का दूसरा शिकार बने.

Advertisement
X
डेविड वार्नर का आतिशी शतक
डेविड वार्नर का आतिशी शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. टेस्ट का पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा. भारत के लिए दिन की शुरुआत और अंत अच्छा रहा जबकि डेविड वार्नर (145) , माइकल क्लार्क (60, रिटायर्ड हर्ट) और स्टीवन स्मिथ (नॉटआउट 72) ने बीच का खेल कंगारुओं के पक्ष में रखा. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और वरुण एरोन ने दो-दो विकेट झटके.

Advertisement

स्मिथ 72 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि क्लार्क रिटायर्ड हर्ट हुए. अपने टेस्ट करियर में क्लार्क दूसरी बार रिटायर्ड हर्ट हुए हैं और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी बल्लेबाज आज तक तीन बार से ज्यादा रिटायर्ड हर्ट नहीं हुआ है. तो क्लार्क अगर एक बार से ज्यादा अपने बचे टेस्ट करियर में रिटायर्ड हर्ट हुए तो यह नया रिकॉर्ड बन जाएगा.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों, दर्शकों, मैच अधिकारियों ने 63 मिनट का मौन रखकर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को ईशांत शर्मा और वरुण एरोन ने शुरुआती झटके दिए. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (9) और शेन वाटसन (14) रन बनाकर आउट हुए. हालांकि एक छोर से डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर कार्ड को तेजी से आगे बढ़ाया और ताबड़तोड़ मैदान के चारों कोनों से रन बटोरे. कप्तान क्लार्क ने उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े. क्लार्क 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

Advertisement

क्लार्क अपनी पारी के दौरान कई बार मैदान पर स्ट्रेचिंग करते नजर आए और जब उनकी तकलीफ ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें मैदान से लौटना पड़ा. इसके बाद वार्नर ने स्टीवन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. वार्नर 145 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर ईशांत शर्मा को कैच थमा बैठे.

इसके बाद स्टीवन ने वार्नर का अच्छा साथ दिया. दोनों ने 52 रन की साझेदारी की. वार्नर 145 रन पर कर्ण शर्मा की गेंद पर ईशांत शर्मा को कैच थमा बैठे. उन्होंने 163 गेंद का सामना करते हुए 19 चौकों की मदद से 145 रन बनाए. कर्ण का यह पहला टेस्ट विकेट था और उन्होंने इसका जश्न भी मनाया. वाटसन के बाद मिशेल मार्श ने स्मिथ का अच्छा साथ दिया. दोनों ने 87 रन जोड़े. मार्श एरोन का दूसरा शिकार बने.

इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपना विकेट का खाता नाथन लियोन को पवेलियन भेजकर खोला. लियोन 3 रन बनाकर आउट हुए. दिन के आखिरी ओवर में शमी ने ब्रैड हाडिन को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठा झटका दिया. भारत के लिए पहले दिन के शुरुआत और अंत अच्छा रहा. नई गेंद लेने के बाद तेज गेंदबाजों ने कुछ विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. हैडिन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भारत की ओर से एरोन और शमी ने दो-दो जबकि कर्ण और ईशांत ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

मैच के चौथे ओवर में एक भावनात्मक क्षण आया, जब तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने मैच का पहला बाउंसर फेंका. एरोन के इस आक्रामक प्रयास पर स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका इस्तकबाल किया. गौरतलब है कि सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की बाउंसर से मौत हो गई थी.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने अंतिम समय पर अपनी फिटनेस साबित की और टीम का नेतृत्व करने मैदान पर उतरे. वहीं, भारतीय टीम इस मैच में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में उतरी है.

गौरतलब है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. धोनी के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए हैं और पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

भारतीय टीम ने अनुभवी गेंदबाज अश्विन की जगह युवा लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में जगह दी है. दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच की पहली गेंद बाउंसर डाली गई. इसके बाद 63 सेकेंड तक दर्शकों ने तालियां बजाकर ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
Advertisement