AUS vs AFG CT 2025: समीकरण बेहद आसान है... चैम्पियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (28 फरवरी) को अगर ऑस्ट्रेलिया अगर जीतता है या बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो वह क्वालिफाई कर लेगा. अफगानिस्तान अगर जीतता है तो वह आगे बढ़ जाएगा. बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में अफगानिस्तान के 3 पॉइंट हो जाएंगे और उसे इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा. लाहौर में मैच के दौरान काले बादल मंडराएंगे और बारिश हो सकती है, ऐसी संभावना भी जताई गई है.
यह तो रही समीकरण और मौसम की बात, लेकिन इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 'मैक्सवेल मोमेंट' भी डराएगा. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ चोट से जूझते हुए, लड़खड़ाते हुए 201 रनों की अविस्मरणीय पारी खेली थी. एक समय ऑस्ट्रेलिया उस मुकाबले में 91 रन पर 7 विकेट खो चुका था, पर मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई थी.
वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी से जब चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल का सामना करने की उनकी टीम की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा- आपको लगता है कि हम सिर्फ मैक्सवेल के खिलाफ खेलेंगे, हमारे पास पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए प्लानिंग है.
मुझे पता है कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में वाकई अच्छा खेला था, लेकिन यह इतिहास का हिस्सा है. उसके बाद हमने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में हराया. हम पूरी विपक्षी टीम के बारे में सोचते हैं, सिर्फ़ एक खिलाड़ी के बारे में नहीं. हम ऑस्ट्रेलियाई टीम लिए तैयारी कर रहे हैं, केवल मैक्सवेल के लिए नहीं.
मैक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप की उस 201 रनों की पारी के लिए 128 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे. दूसरे छोर पर खड़े कप्तान कमिंस ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए थे.
देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान हेड टू हेड
वैसे अफगानिस्तान ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया को वनडे में नहीं हराया है, वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पिछले 5 वनडे मैचों में से 3 में कप्तानों ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है. देखा जाए तो अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला अगस्त 2012 में शारजाह में आयोजित हुआ था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से जीत मिली थी. फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ के वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी. उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीता था.
2019 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया संग अफगानिस्तान की टक्कर हुई. ब्रिस्टल में खेले गए उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला गया था. जिसके बारे में हमने आपको इस खबर की शुरुआत में बताया.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी दी...
अफगानिस्तान कंगारू टीम के खिलाफ मुकाबले में बहुत ही आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, लाहौर में इंग्लैंड पर नाटकीय जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है. इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड-तोड़ 177 और अजमतुल्लाह उमरजई के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टार खिलाड़ी गायब
ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों के बिना भी संतुलित दिखी है. इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की गहराई दिखाई. वहीं उनका आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था था.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस का हाल....
लाहौर ने 2022 से अब तक 10 वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं. इस दौरान औसत पहली पारी का स्कोर 300 है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 351 रनों का आसानी से पीछा किया, जबकि अफगानिस्तान ने 325 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया. मैच में बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन दूसरे हाफ में, जब मैच निर्धारित है, उस स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की लाहौर में प्लेइंग 11
इंग्लैंड पर यादगार जीत के बाद उम्मीद है कि अफगानी टीम मुश्किल से कोई बदलाव करेगी. वहीं एक हफ़्ते के ब्रेक के बाद खिलाड़ी अच्छी तरह से आराम कर चुके होंगे. ऑस्ट्रेलिया अपने चार मेन गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. ऐसे में लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल बचे हुए ओवरों को शेयर करेंगे.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन