AUS vs SA Women Semi-Final, Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (17 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार (20 अगस्त) को दुबई में खेला जाएगा.
6 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार बाहर
इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में वो हुआ है, जो सिर्फ पहले यानी 2009 सीजन में हुआ था. दरअसल, 2009 से अब तक 8 महिला टी20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं. इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 6 जीते हैं. एक बार 2016 सीजन के फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
जबकि 2009 सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद अब दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कंगारू टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. इस बार चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका टीम ने इतिहास रच दिया है.
इस तरह अफ्रीका ने कंगारुओं को हराया
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 5 विकेट पर 134 रन बनाए थे. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली थी. जबकि एलिसी पैरी ने 31 और कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 27 रन बनाए थे.
135 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.2 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ऐनी बॉश ने 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. जबकि कप्तान लौरा वोलवार्ड ने 42 रन बनाए.