ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी जोड़ी मिशेल जॉनसन और जोश हेजलवुड को आगामी अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
दोनों को मिल सकता है आराम
खबरों के मुताबिक इस जोड़ी को आगामी महत्वपूर्ण सीरीजों को देखते हुए आराम दिया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले नौ महीनों से लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जान बने इन दोनों को आराम दिए जाने के पीछे बांग्लादेश दौरे के बाद कंगारू टीम के व्यस्त कार्यक्रम को जिम्मेदार माना जा रहा है.
काफी व्यस्त है प्रोग्राम
आपको बता दें कि इस दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट, वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट, भारत के खिलाफ पांच वनडे मैच तथा न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं, टीम के ये मैच अगले साल फरवरी तक चलेंगे. इन दोनों को आराम दिए जाने के बाद टीम में इनकी जगह लेने के लिए पीटर सिडल, पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन में मुकाबला है. देखने वाली बात होगी कि चयनकर्ता किसे मौका देते हैं.
दो स्पिनरों की संभावना
इसके साथ ही बांग्लादेश दौरे के लिए दो स्पिनरों को भी चुने जाने की संभावना है. जिसके लिए नाथन ल्योन के साथ ही फवाद अहमद, एश्टन एगर और स्टीव ओ कीफी में टीम में जगह बनाने के लिए मुकाबला होगा.