scorecardresearch
 

किंग्सटन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर

ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 399 रन बनाए. और उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 143 रनों के योग वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है.

Advertisement
X
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 399 रन बनाए. और उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 143 रनों के योग वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. पहली पारी के आधार पर कैरेबियाई टीम अब भी 256 रन पीछे है और उसके सिर्फ दो विकेट शेष है. ऐसे में उस पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने रहा है.

Advertisement

वेस्टइंडीज की ओर से जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, इसके अलावा साइ होप ने भी 26 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलवुड और नाथन लियोन ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की. जबकि मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन को एक-एक विकेट मिला.

कैरेबियाई टीम को पहला झटका स्टार्क ने राजेंद्र चंद्रिका के रूप में दिया जबकि इसके कुछ ही देर बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट भी चार रन बनाकर लियोन के शिकार हो गए. लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान दिनेश रामदीन 8 ने ब्लैकवुड के साथ 42 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.

जिसके बाद हेजलवुड ने 119 के योग पर पहले रामदीन और फिर ब्लैकवुड को पवेलियन भेज कैरेबियाई टीम की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ब्लैकवुड ने 80 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले दिन की शुरुआत में कंगारू टीम अपने कल के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी.

Advertisement

उसे शेन वाटसन 25 के रूप में दिन का पहला झटका लगा. इसके बाद ब्रैड हैडिन 22 और मिशेल जॉनसन 5 भी जल्दी-जल्दी पैवेलियन लौट गए, ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ के रुप में नौवां झटका लगा जो कि 199 के निजी योग पर जेरोम टेलर का शिकार हुए. वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर छह विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर को दो जबकि केमार रोच और वीरास्वामी परमॉल को एक-एक विकेट मिला.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement