scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ 408 नंबर की जर्सी पहनकर कंगारू खिलाड़ी देंगे ह्यूज को श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए 408 नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरेंगे. ह्यूज टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले 408वें क्रिकेटर थे.

Advertisement
X
फिल ह्यूज की शोकसभा में भावुक हो गए थे माइकल क्लार्क
फिल ह्यूज की शोकसभा में भावुक हो गए थे माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए 408 नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरेंगे. ह्यूज टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले 408वें क्रिकेटर थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी टेस्ट जर्सी पर राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे 408 नंबर लगाकर 9 दिसंबर को भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे. एक घरेलू मैच के दौरान तेज गेंदबाज शॉन एबॉट की बाउंसर गेंद से चोटिल होने के बाद ह्यूज की हाल में मौत हो गई थी.

आमतौर पर खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके खुद के टेस्ट नंबर होते हैं, लेकिन सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ह्यूज का टेस्ट कैप नंबर पहनकर उतरेंगे.

ह्यूज के जीवन और उपलब्धियों के सम्मान में पहले टेस्ट मैच के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 4 दिसंबर को शुरू होनी थी लेकिन ह्यूज के निधन के बाद इसे टाल कर 9 दिसंबर से कर दिया गया.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement