scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया 'ए' और भारत 'ए के बीच मुकाबला रोमांचक दौर में, ओझा चमके

ऑस्ट्रेलिया 'ए' और इंडिया 'ए' बीच चेन्नई में चल रहा पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने 4 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया 'ए' और इंडिया 'ए' बीच चेन्नई में चल रहा पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने 4 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत 'ए' की टीम अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया 'ए' अभी भी से 116 रन पीछे है.

Advertisement

ओझा ने मिडिल ऑर्डर को झकझोरा
ऑस्ट्रेलिया 'ए' को पहला झटका मात्र 7 रन के कुल स्कोर पर लग गया. इसके बाद कप्तान उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हीड ने 50 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला. लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने मेहमान टीम को एक के बाद एक तीन झटके दिए, और उन्होंने 18 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके दे दिए. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन हो गया था.

हैंडस्कॉम्ब और स्टोनिस की जोड़ी बनी सिर दर्द
75 रन पर 4 विकेट खोने के बाद मेहमान टीम के लिए पीटर हैंडस्कॉम्ब और मार्कस स्टोनिस ने अविजित 110 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मुश्किल से निकाल लिया. स्टंप के समय हैंडस्कॉम्ब 75 और स्टोनिस 42 रन पर नाबाद थे. ट्रेविस हीड 31 और सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे कप्तान उस्मान ख्वाजा 25 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

उमेश की जमकर हुई धुनाई
भारत के प्रीमियम फास्ट बॉलर उमेश यादव की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर ख़बर ली और वह भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उमेश ने आठ ओवर में 4.2 की इकॉनमी के साथ 34 रन दिए हैं और उन्हें अभी पहली सफलता का इंतजार है. गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे में भी खराब गेंदबाजी को लेकर कप्तान एमएस धोनी ने उमेश की जमकर आलोचना की थी.

विजय शंकर ने भारत को पहुंचाया 300 के पार
इससे पहले इंडिया 'ए' ने अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए 301 रन जोड़े. पहले दिन के अविजित बल्लेबाजों विजय शंकर और अमित मिश्रा ने सुबह ऑस्ट्रेलिया को सफलता के लिये तरसा दिया. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये लगभग 31 ओवरों में 62 रन की साझेदारी की. विजय शंकर ने 51 और अमित मिश्र ने 27 रन बनाए. आस्ट्रेलिया 'ए' के लिए बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफ ने 82 रन देकर छह विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement