ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी और उपकप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 34 साल की ब्लैकवेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया और इसके बाद अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 251 मैच खेले.
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 में 5000 रन से अधिक बनाने वाली सिर्फ चौथी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं. उनके नाम कुल 5250 रन दर्ज हैं. ब्लैकवेल की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में 2010 में आईसीसी टी-20 विश्व कप जीता. वह 2012 और 2014 में विश्व टी-20 और 2005 तथा 2015 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी रहीं.
ब्लैकवेल ने हालांकि कहा कि वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलती रहेंगी. ब्लैकवेल ने इससे पहले 2021 विश्व कप तक खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने माना कि अच्छे फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना बेहतर होता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स ब्लैकवेल के हवाले से बताया, 'मैं समझती हूं कि ऐसे समय में क्रिकेट को अलविदा कहना बेहतर है, जब मैं अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हूं.'
'संन्यास लेने का निर्णय मेरा अंतिम फैसला'
ब्लैकवेल ने कहा, 'मैं आगे मिलने वाले अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उनकों पाने के लिए मुझे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा. संन्यास लेने का विचारा आपके मन में पहले ही आ जाता है और इस सत्र में संन्यास लेने का निर्णय मेरा अंतिम फैसला है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम एक महीने से भी कम समय में भारत का दौरा करेगी.
Congratulations to @AlexBlackwell2 on a fantastic international career for @SouthernStars! Best of luck for your retirement! 🙌 pic.twitter.com/MCQ35RcSWi
— ICC (@ICC) February 19, 2018