scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीम हिक को बनाया बैटिंग कोच

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले अपना विशेषज्ञ बैटिंग कोच बनाया है. हिक को 2013 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफार्मेंस कोच चुना गया था.

Advertisement
X
ग्रीम हिक
ग्रीम हिक

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले अपना विशेषज्ञ बैटिंग कोच बनाया है. हिक को 2013 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफार्मेंस कोच चुना गया था.

कंगारु टीम के मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा, ‘ग्रीम हिक ने हमारे साथ वेस्टइंडीज दौरे पर काम किया था और हम उनसे काफी प्रभावित हैं. उन्हें सभी हालात में खेलने का काफी अनुभव है. भविष्य में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, एशेज सीरीज और आईसीसी वर्ल्ड कप सभी इंग्लैंड में खेले जाने हैं तो उनका अनुभव काफी काम आएगा.

ग्रीम हिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 1991-2001 के बीच लगभग एक दशक का रहा. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले. जहां 65 टेस्ट मैचों की 114 पारियों में हिक ने छह शतकों और 31.32 की औसत से 3383 रन बनाए वहीं वनडे में पांच शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 37.34 की औसत से 3846 रन बनाए.

Advertisement

हिक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली दिखते हैं. यहां उन्होंने 526 मैचों में 52.23 की औसत से 41,112 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 136 शतक भी जड़े.

हिक ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो उन्हें यह भूमिका सौंपी गई है. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मुझे अपनी वर्तमान भूमिका में बहुत मजा आया और इस दौरान मैंने आने कुछ अच्छे और महान युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया.’ हिक ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा अगला कदम और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

इसके साथ ही टीम में फील्डिंग कोच के रूप में ग्रेग ब्लेवेट की भी वापसी हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement