scorecardresearch
 

Australia Tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के PAK जाने का रास्ता साफ, पर शेड्यूल में हुए ये बदलाव

ऑस्ट्रेलिया का दौरा पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पिछले साल अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सुरक्षा भी थी.

Advertisement
X
AUS Cricket Team (getty)
AUS Cricket Team (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान जाने का रास्ता साफ
  • 24 सालों में पहली बार PAK जाएगी कंगारू टीम

Australia Tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाने का रास्ता साफ हो गया है. 24 वर्षों में यह पहली बार है जब कंगारू टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार को संशोधित तारीखों को मंजूरी दे दी. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, एक टी20 और तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबलै खेले जाएंगे.

Advertisement

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मेहमान टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी और एक दिन के लिए आइसोलेशन में रहेगी.  दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम चार्टर्ड उड़ान भरने से पहले अपने घर में ही आइसोलेशन पूरा कर लेगी. एक दिन के पृथकवास के बाद मेहमान टीम रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अपना प्रशिक्षण सत्र शुरू करेगी.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा अब रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगा. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र टी20 मुकाबला भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा. हालांकि, दूसरा एवं तीसरा टेस्ट क्रमश: कराची और लाहौर में आयोजित होंगे. खास बात यह है कि एकदिवसीय सीरीज और टी20 मुकाबला आईपीएल 2022 के साथ टकराएगा, जो 27 मार्च से शुरू हो सकता है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होना है.

Advertisement

इसी बीच पीसीबी के मुख्य कार्यकारी फैसल हसनैन के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया का दौरा पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पिछले साल अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सुरक्षा भी थी.

AUS का पाकिस्तान दौरा (शेड्यूल) -

4-8 मार्च - पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च - दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च - तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च - पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च - दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल - तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल - टी20 मुकाबला, रावलपिंडी

उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध को लेकर संशय बरकरार है. इस साल के अंत में मुख्य कोच लैंगर का अनुबंध समाप्त हो रहा है. शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में इस मसले पर व्यापक चर्चा हुई, लेकिन लैंगर के कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई.

सीए के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अब हम जस्टिन के साथ गोपनीय बातचीत करेंगे और परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाएगा. तब तक हमारे पास इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.'  लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज जीत के लिए प्रेरित किया है. फिर भी इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि उन्हें एक नए कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की जाएगी या नहीं.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement