ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
मैच के तीसरे ही दिन चौथी पारी में जीत के लिए महज 47 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम ने मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. डेविड वार्नर 28 रन बनाकर जेरोम टेलर की गेंद पर आउट हुए. शॉन मार्श 13 और स्टीवन स्मिथ 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 25 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 216 रन बनाकर आउट हो गई. कैरिबियाई टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शेन डाउरिच 70 और अनुभवी बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स ने 74 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथी विकेट के लिए 144 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को मैच में वापसी कराने की पूरी कोशिश की.
लेकिन इन दोनों के आउट होते ही बाकी के सभी बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. आखरी पांच विकेट वेस्टइंडीज ने मात्र 18 रन के अंदर गंवा दिए. ऑस्ट्रलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 4 जबकि मिशेल जॉनसन, जॉश हेजल्वुड और नेथन लायन 2-2 विकेट झटके.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 148 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाकर 170 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी. अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक बनाने वाले एडम वोजेस को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा टेस्ट 11 जून से किंग्सटन में खेला जाएगा.