ICC वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई. साथ ही सह-मेजबान के तौर पर खिताब पर कब्जा जमाने वाली यह तीसरी टीम रही. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया.
इससे पूर्व, 2011 में भारतीय टीम अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी. भारत ने तब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को हराया था. उस वर्ल्ड कप के सह-मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश भी थे. ऐसे में सह-मेजबान के तौर पर खिताब जीतने वाला भारत दूसरा देश बना.
श्रीलंका ने 1996 में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था और सह-मेजबान के तौर पर खिताब जीतने वाला पहला देश बना. श्रीलंका ने तब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. वह वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.
इनपुट: IANS