ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद उस्मान ख्वाजा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वार्नर एकदिवसीय सीरीज के बाकी मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे. वार्नर अपनी पत्नी केनडिस के साथ समय बिताएंगे, जो कुछ ही दिनों में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, ‘उस्मान ख्वाजा ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. वह दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैचों तक टीम के साथ रहेंगे.’
ख्वाजा के चयन पर टीम के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, ‘ख्वाजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वह पहले टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे. उनका यह चयन उनकी शानदार फॉर्म का इनाम है.’
ख्वाजा ने 11 जनवरी को बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगडेस के खिलाफ 42 गेंद में 62 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग टेस्ट) में भी उन्होंने 144 रनों की शानदार पारी खेली थी.