ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के खिलाफ जीत के हीरो रहे स्टीव स्मिथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी एक रिपोर्टर ने क्लार्क से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वहां मौजूद हर शख्स ठहाके लगाकर हंसने लगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के मुंह से सक्सेस की जगह सेक्स निकल गया.
जीत के बाद क्लार्क और स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे. एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि कप्तान बनने के बाद से आप 'ट्रिमेंडस सेक्स' को कैसे इंजॉय कर रहे हैं? इतना सुनते ही स्मिथ जोर जोर से ठहाके लगाने लगे. हालांकि रिपोर्टर ने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि सेक्स नहीं ट्रिमेंडस सक्सेस के बारे में पूछ रहा था.
क्लार्क ने भी इस सवाल को मजाक में लिया और जवाब दिया, 'आप मुझे कितनी अच्छी तरह जानते हो? ये सवाल तो मेरी पत्नी के लिए है.' ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 95 रनों से हराया. अब रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से फाइनल में भिड़ना है.