ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान शुक्रवार को घायल हो गए. क्लार्क की हैमस्ट्रिंग चोट फिर उभर आई. उनके डॉक्टर पीटर ब्रंकनेर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा, ‘माइकल की बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट फिर उभर आई है. फिलहाल उसकी समीक्षा की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘उसका स्कैन कराया जायेगा और वह इस मैच में आगे नहीं खेलेगा. क्लार्क ने 20 गेंद में 11 रन बनाये और डेल स्टेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए.
क्लार्क पिछले कुछ साल में इस दर्द से परेशान रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में वनडे मैच नहीं खेल सके. जिम्बाब्वे दौरे से भी उन्हें जल्दी लौटना पड़ा था.
इनपुटः भाषा