ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ श्रीलंका के दौरे को बीच में छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं. उपकप्तान डेविड वार्नर को उनकी जगह बाकी बचे तीन वनडे और दो टी20 मैचों के लिए नया कप्तान नियुक्त किया गया है.
अगले महीने से है दक्षिण अफ्रीका का दौरा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि स्मिथ को वापस बुलाना पहले से तय था और इसका श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन से कुछ भी लेना नहीं है. बोर्ड ने कहा कि स्मिथ को अगले महीने से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे के लिए फ्रेश रखना जरूरी है.
स्मिथ को घर भेजना पहले से तय था
चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, 'अगले 12 महीनों में स्टीव स्मिथ को कई बड़ी सीरीज खेलनी है. इसीलिए उन्हें इन पांच मैचों में आराम दिया गया है. हम श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच जरूर हारे हैं, लेकिन स्मिथ को घर भेजने का प्लान पहले से तैयार था.'
क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल टी20 में शामिल
मार्श ने ये भी कहा कि वनडे विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह टेस्ट कीपर पीटर नेविल दोनों टी20 मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे. क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल को टी20 में शामिल किया गया है.