scorecardresearch
 

'मेरी कप्तानी में स्लेजिंग से दूर ही रहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम'

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी कप्तानी में टीम स्लेजिंग में कमी लाएगी.

Advertisement
X
टिम पेन
टिम पेन

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी कप्तानी में टीम छींटाकशी (स्लेजिंग) में कमी लाएगी. 33 साल के पेन को स्टीव स्मिथ की जगह टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया. स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है.

बीबीसी ने पेन के हवाले से कहा, 'मुझे लगता है कि क्या बोलना है और कैसे बोलना है, यह चीजें आगे आने वाले समय में काफी अलग होने वाली है. उनकी (स्मिथ) कप्तानी में काफी कुछ बोलने की संस्कृति शुरू हो गई थी.'

पेन ने कहा कि टीम कल्चर में बदलाव लाने के लिए वह स्मिथ से बात करना जारी रखेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या छींटाकशी ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति का हिस्सा बना रहेगा, पेन ने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता है कि अब ऐसा होगा.'

Advertisement

कोहली ने डिविलियर्स को बताया सर्वश्रेष्ठ, कहा- उनकी तरह शॉट्स नहीं खेल सकता

एजेंसी के मुताबिक पेन ने कहा, 'मेरा मानना है कि विपक्षी टीम से बात करने का हमेशा एक समय और स्थान होता है. लेकिन आगे आने वाले समय में क्या बोलना है और कैसे बोलना है, यह काफी अलग होने वाला है.'

ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम अब अक्टूबर में ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. उससे पहले टीम का कोई टेस्ट कार्यक्रम नहीं है.

टेस्ट कप्तान ने कहा, 'मैं फिर से लोगों का विश्वास जीतने और अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं. हमारे प्रशंसकों और ऑस्ट्रेलियाई लोगों का सम्मान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. आगामी आने वाले दिनों में यह पहली प्राथमिकता है.'

Advertisement
Advertisement