scorecardresearch
 

Australia Team Coach: सीरीज खत्म होने के बाद कोच से हुई तीखी बहस? बोर्ड ने जारी की सफाई

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले दो साल में जबरदस्त वापसी की है. सैंडपेपर विवाद को भुलाकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड पर राज करने की ओर बढ़ रहा है, इस बीच कोच के कार्यकाल को लेकर विवाद हो रहा है.

Advertisement
X
Justin Langer (File Pic)
Justin Langer (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जस्टिन लेंगर संग बहस पर जारी हुआ है बयान
  • शुक्रवार को कोच के कार्यकाल पर हुई थी चर्चा

हाल ही में खत्म हुई एशेज़ टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम की 4-0 से जीत हुई है, लेकिन इसके बाद भी कोच जस्टिन लेंगर के कार्यकाल पर बहस तेज़ चल रही है. हाल ही में इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि जस्टिन लेंगर के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर जो बैठक हुई, उसमें काफी तीखी बहस हो गई थी. अब इन रिपोर्ट्स पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान सामने आया है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जस्टिन लेंगर के बतौर कोच कार्यकाल को लेकर जो बैठक हुई, उसमें क्या बात हुई वह सार्वजनिक करना ठीक नहीं होगा. लेकिन हम ये साफ करना चाहेंगे कि इस बैठक में किसी भी तरह की तीखी बहस या कहासुनी नहीं हुई है, जिस तरह की रिपोर्ट्स पेश की जा रही हैं. 

बोर्ड की ओर से कहा गया कि जस्टिन लेंगर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लगातार बात हुई है, एशेज़ सीरीज़ में जीत के बाद आगे उनका क्या रोल होगा इसपर भी चर्चा हो रही है. हालांकि, शुक्रवार को हुई बैठक ये पहला मौका था तब इस तरह की चर्चा आमने-सामने हुई. जैसे ही ये बातचीत और प्रक्रिया पूरी होती है, इसके बारे में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.

आपको बता दें कि साल 2018 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सैंडपेपर गेट के साये में थी, उस वक्त जस्टिन लेंगर को टीम का कोच बनाया गया था. उसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन वापसी की है, अब उस विवाद को टीम पीछे भुला चुकी है. हाल ही में इंग्लैंड को एशेज़ सीरीज़ में भी करारी मात दी है. ऐसे में हर किसी की इसी बात पर नज़र है कि क्या जस्टिन लेंगर का कार्यकाल बढ़ाया जाता है या नहीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया इस वक्त टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन है, वह टेस्ट में नंबर वन भी है. इसी साल के आखिर में एक और टी-20 वर्ल्डकप आ रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के घर में ही है. ऐसे में इतने बड़े इवेंट्स से पहले कोच के कार्यकाल को हो रहा विवाद सुर्खियों में है. 

 

Advertisement
Advertisement