ऑस्ट्रेलिया के हॉबर्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं काएल एबोट ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ही अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर पाए. स्मिथ ने 48 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
लगातार हो रहा बुरा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया का पिछले कुछ समय में यह तीसरा बड़ा बुरा प्रदर्शन है, इससे पहले 2011 में अफ्रीका के खिलाफ ही 47 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टीम 60 रनों पर ढह गई थी.
हॉबार्ट में चल रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है.