scorecardresearch
 

ट्राई सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, फाइनल में इंग्लैंड को 112 रन से हराया

ग्लेन मैक्सवेल (95 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वाका मैदान पर इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 112 रनों की करारी शिकस्त देकर ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 39.1 ओवरों में केवल 166 रन पर सिमट गई.

Advertisement
X
Australia England Final ODI
Australia England Final ODI

ग्लेन मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वाका मैदान पर इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 112 रनों की करारी शिकस्त देकर ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 39.1 ओवरों में केवल 166 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने चार जबकि करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले मिशेल जॉनसन ने तीन विकेट लिए. जोस हैजलवुड को दो सफलता मिली.

इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बोपारा ने 32 रनों की और स्टीवन फिन के साथ 30 रनों की साझेदारी कर हार को कुछ देर के लिए टाला. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24 रन और स्टीवन फिन ने केवल 6 रन बनाए. कप्तान इयान मोर्गन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज मोइन अली ने 26 जबकि जोए रूट ने 25 रनों का योगदान दिया.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 86 रन जोड़े. जेम्स फॉल्कनर 24 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसके पहले चार बल्लेबाज केवल 60 रन जोड़ सके. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (95) और मिशेल मार्श (60) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 141 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किल हालात से निकलने में मदद की.

मैक्सवेल ने 98 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाए. वहीं, मार्श ने भी 68 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से अहम पारी खेली.

इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट हासिल किए. फिन और मोइन अली को एक-एक सफलता मिली.

श्रृंखला में सबसे ज्यादा 12 विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया.

Advertisement
Advertisement