ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिए. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान हीली ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए 10 पॉइंट के दिशानिर्देश भारतीय टीम में अनुशासन की कमी को दर्शाते हैं और उन्होंने बाकी क्रिकेट टीमों से इस तरह की स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया. इसके साथ ही दौरे पर परिवार के साथ समय को लेकर भी पाबंदियां लगाई गई हैं.
'टीम में अनुशासन की कमी दिख रही थी'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गईं. विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे 60 साल के हीली ने सेन रेडियो (SEN Radio) से कहा,‘भारतीय क्रिकेट नए सांचे में ढल रहा है. क्रिकेट अधिकारियों के सख्त और मजबूत रुख से पता चलता है कि टीम में कहीं न कहीं अनुशासन की कमी दिख रही थी.’ उन्होंने कहा ,‘शायद प्रशासकों और खिलाड़ियों ने खेल की महाशक्ति की नुमाइंदगी के सपने का उचित सम्मान नहीं किया. दूसरे देशों को भी सतर्क रहना होगा कि चीजें इस तरह ढर्रे से उतर नहीं जाएं.’
इयान हीली ने 1988-1999 के दौरान 119 टेस्ट और 168 वनडे मुकाबले खेले. हिली (395) ने टेस्ट में विकेट के पीछे मार्क बाउचर (555) और एडम गिलक्रिस्ट (416) के बाद सर्वाधिक शिकार किए.
शुरू हो चुका नए दिशा-निर्देशों का पालन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘10-सूत्रीय दिशानिर्देशों’ का कार्यान्वयन बीसीसीआई द्वारा बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को सूचित करने के साथ शुरू हो गया है, जिसमें अभ्यास के लिए स्टेडियम जाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग वाहन की व्यवस्था नहीं की गई.
टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने एक ही बस से होटल से स्टेडियम तक की यात्रा की. भारतीय टीम 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मैच कोलकाता में खेलेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने दिशानिर्देश जारी किए है. इस दिशानिर्देश के अनुसार, ‘सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्र की पूरी अवधि के लिए रुकना होगा और आयोजन स्थल तक एक साथ यात्रा करनी होगी.’
नहीं मानने पर खिलाड़ियों पर लगाया जाएगा जुर्माना
भारत के एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस दिशानिर्देश के कुछ प्रवधानों पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर चुके हैं. यह हालांकि समझा जाता है कि बीसीसीआई ने पहले ही इन 10 दिशानिर्देशों में एक को तो लागू कर दिया है. इस नीति का पालन नहीं करने पर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय अनुबंधों से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने पर रोक शामिल है.