Australia vs Pakistan 1st Test Playing 11: ऑस्ट्रेलिया ने 14 से 18 दिसंबर के बीच होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच केलिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. यह मैच पर्थ में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत होगा.
जैसा कि अपेक्षित था कप्तानी पर एक बार फिर से पैट कमिंस पर ही भरोसा जताया गया है. वहीं बड़ी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के उप-कप्तान के रूप में ट्रेविस हेड की नियुक्ति हुई है.
वह वर्तमान उपकप्तान स्टीव स्मिथ के साथ टीम के सह-उप-कप्तान होंगे. यानी कंगारू टीम ने एक ही टीम में दो-दो उपकप्तान नियुक्त किए हैं. वहीं इस मैच के लिए दिग्गज स्पिनर नाथन लायन की वापसी हुई है. वो इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान घायल हो गए थे.
ट्रेविस हेड का क्यों हुआ प्रमोशन
हेड का जिस तरह बतौर उपकप्तान प्रमोशन किया गया, यह उनकी क्षमताओं को दिखाता है. ट्रेविस हेड आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में बैक-टू-बैक मैच विजेता प्रदर्शन दिया.
वह दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. ट्रेविस हेड की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी जीती. वह 2023 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी 163 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच थे.
Captain’s call on Test eve! 🏆
— Cricket Australia (@CricketAus) December 13, 2023
Don’t forget to get your tickets: https://t.co/kN6uQt6Vw9#AUSvPAK #TheWestTest #FillTheHill pic.twitter.com/G6YJSgzftL
नाथन लायन की भी हुई वापसी
स्पिनर नाथन लायन की टीम में वापसी हो गई है. लायन के आने की वजह से टॉड मर्फी का पत्तान प्लेइंग इलेवन से कट गया है. वो ऑस्ट्रेलिया की इलेवन में एकमात्र बदलाव है, टॉड 'द ओवल' में 27 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट में शामिल थे. वहीं लायन जून में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिंडली में चोट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे. उन्होंने हाल के महीनों में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, और न्यू साउथ वेल्स के लिए मार्श कप और शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लिया था.
ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया की टीम में और कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. उम्मीद के मुताबिक डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करेंगे. मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, स्मिथ और हेड कमान संभालेंगे. मिचेल मार्श ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें कैमरून ग्रीन पर तरजीह दी गई है.
ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहे जोश इंग्लिस की जगह रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट में एलेक्स को जिम्मेदारी मिली है. मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी तिकड़ी होंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड