अनुभवी डेल स्टेन की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 124 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को गंवाने वाली कंगारू टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पिछले 19 वनडे में यह 17वीं और लगातार सातवीं हार है. इसके साथ ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7 वनडे हारने का अपना अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले कंगारुओं के 1996 में लगातार 6 मुकाबले गंवाए थे.
SOUTH AFRICA LEAD SERIES 1-0
Bowlers lead the charge as visitors register comprehensive six-wicket win over Australia in the first #AUSvSA ODI in Perth.
REPORT ⬇️https://t.co/VPAotXVj67 pic.twitter.com/r2g9R5L2VL
— ICC (@ICC) November 4, 2018
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और फिर उसकी पूरी टीम को 38.1 ओवर में 152 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 29.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव 'मैन ऑफ द मैच' स्टेन (18 रन देकर दो विकेट) और लुंगी नगिदी (26 रन देकर दो) ने रखी तथा बाद एडिन फेहलुकवायो (33 रन देकर तीन) और इमरान ताहिर (39 रन देकर दो) ने इस अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल (34) और एलेक्स कैरी (33) ही कुछ संघर्ष कर पाए. क्विंटन डि कॉक (47) और रीजा हेंड्रिक्स (44) ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई.
इसके बाद एडेन मार्करम ने भी 36 रन का उपयोगी योगदान दिया. वाका की जिस पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया उस पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (16 रन देकर तीन) ही प्रभावित कर पाए. उन्होंने हेंड्रिक्स के अलावा मार्करम और हेनरिक क्लासेन (दो) को पवेलियन भेजा.
कूल्टर नाइल ने भी 26 रन देकर डिकॉक का विकेट लिया. कप्तान फाफ डुप्लेसिस 10 और डेविड मिलर दो रन बनाकर नाबाद रहे. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेविस हेड केवल एक रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर डि कॉक को कैच दे बैठै, जबकि शॉन मार्श की जगह टीम में लिये गए डार्सी शॉर्ट भी दो गेंद बाद पवेलियन कूच कर गए. वह स्टेन की गेंद को समझने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले स्लिप में कैच दे बैठे.
'वॉर्नर, स्मिथ, बेनक्रॉफ्ट को मिल चुकी सजा, अब तो खेलने दें'
कप्तान एरॉन फिंच (5) भी लुंगी नगिदी की उछाल लेती गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए. वैसे अगर वह रिव्यू लेते तो आउट होने से बच सकते थे, क्योंकि रीप्ले से लग रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी. क्रिस लिन (15) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे, जिनका विकेट दक्षिण अफ्रीका को डीआरएस के सहारे मिला. फेहलुकवायो ने उन्हें आउट करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (11) और मार्कस स्टोइनिस (14) को भी पवेलियन भेजा.
विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने स्कोरबोर्ड को चलायमान रखा, जबकि कूल्टर नाइल के आखिरी क्षणों की तूफानी पारी से स्कोर 150 रनों के पार पहुंच पाया. दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार को एडिलेड में खेला जाएगा.