scorecardresearch
 

टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज को छोड़ा पीछे

कंगारू टीम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े टारगेट को हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में कंगारू टीम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े टारगेट को हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड है.

दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को  जीत के लिए 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 245 रन बनाकर 5 विकेट से यह मैच जीत लिया.

आपको बता दें कि यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 232 रन चेज किए थे.

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज

244 ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018 *

Advertisement

232 वेस्टइंडीज विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2015

230 इंग्लैंड विरुद्ध साउथ अफ्रीका, मुंबई, 2016

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मार्टिन गप्टिल (105) और कॉलिन मनरो (76) की शानदार पारियों की बदौलत कंगारुओं के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा.

244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदें शेष रहते यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्शी शॉर्ट ने 76 रन बनाए, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 59 रनों की तूफानी पारी खेली.

Advertisement
Advertisement