Aus Vs Pak: पाकिस्तान को घरेलू सीरीज को लेकर हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से झटका मिला था. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 में पाकिस्तान जाने का ऐलान किया तो पाकिस्तानी फैंस को कुछ राहत मिली. लेकिन अब इस दौरे पर भी संकट खड़ा हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने माना है कि कुछ खिलाड़ी अभी इस दौरे को लेकर संशय में हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अभी भी एक्सपर्ट्स की सलाह लेना चाहेंगे और बाकी सब भी विचार कर रहे हैं. टिम पेन बोले कि अगर साफ-साफ कहूं तो कई खिलाड़ी इस दौरे को लेकर सहज नहीं हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे का ऐलान कर हर किसी को चौंकाया था. ये करीब 24 साल बाद है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा, ऐसा पहले 1998 में हुआ था.
साल 2022 में होने वाले इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये दौरा मार्च-2022 से अप्रैल-2022 के बीच रहेगा.
सिर्फ कप्तान टिम पेन का बयान ही नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल भी इस दौरे से पीछे हट सकते हैं. माना जा रहा है कि जब ये दौरा हो रहा होगा, तब ग्लेन मैक्सवेल की शादी होगी. ग्लेन मैक्सवेल की विनी रमन से शादी होनी है, जो कोरोना के चलते टलती आ रही है. माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में ग्लेन मैक्सवेल की शादी हो सकती है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कुछ वक्त पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से शुरुआत हुई है. हाल ही में विवाद तब हुआ था जब न्यूजीलैंड ने ऐन मौके पर अपनी सीरीज रद्द कर दी, बाद में इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान आने से मना कर दिया. हालांकि, अभी वेस्टइंडीज़ की महिला टीम पाकिस्तान में सीरीज खेल रही है.