scorecardresearch
 

Australia Playing XI for Sydney Test: स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया टीम का ऐलान, म‍िचेल मार्श बाहर... इस 'अनजान' ख‍िलाड़ी का होगा डेब्यू

AUS Vs IND SCG Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंत‍िम टेस्ट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस मुकाबले के लिए म‍िचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
X
Beau Webster (Credit: Cricket Australia)
Beau Webster (Credit: Cricket Australia)

Australia playing 11 for Sydney Test: जिस चीज का अंदाजा जताया जा रहा था, ठीक वैसा ही ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने कर दिखाया है. स‍िडनी के स‍िडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंत‍िम टेस्ट मुकाबले के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंत‍िम टेस्ट मैच के ऑस्ट्रेल‍िया टीम से अनुभवी ऑलराउंडर म‍िचेल मार्श बाहर कर दिए गए हैं. 

Advertisement

कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के फाइनल मैच के लिए मिशेल मार्श को बाहर करने के बाद ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे. 

पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ नए साल के टेस्ट की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि वेबस्टर मार्श की जगह लेंगे, जिन्होंने इस सीरीज में 10.42 के एवरेज से 73 रन बनाए हैं. 

वेबस्टर को अंतिम मैच के लिए मार्श की तुलना में टॉप 6 बल्लेबाजी विकल्प के रूप में अधिक व‍िश्वसनीय माना गया, वेबस्टर ने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं. 

Advertisement

मिशेल स्टार्क सिडनी में खेलेंगे लेकिन उनकी पसलियों में चोट है. स्टार्क को शुक्रवार को होने वाले सीरीज के निर्णायक पांचवें टेस्ट से पहले बुधवार को पसलियों के स्कैन के लिए भेजा गया था, हालांकि टीम स्टाफ इस बात पर अड़ा हुआ है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. 

शुक्रवार का टेस्ट मैच 21 वर्षों में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा टेस्ट मैच माना जा रहा है, क्योंकि 2004 में स्टीव वॉ का विदाई मैच भारत के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर था. 

कम‍िंस ने बताया मार्श क्यों हुए बाहर...
पिछले तीन टेस्ट मैचों में मार्श को केवल 13 ओवर करवाए गए. 33 वर्षीय मार्श को पर्थ में पहले टेस्ट के बाद पीठ की शिकायत हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने तब से जोर देकर कहा है कि उनके लिए कोई फिटनेस चिंता नहीं है. 

लेकिन मार्श को बल्ले से जूझना पड़ा. उन्होंने पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे मुश्किल में हैं. 

कमिंस ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, मिची (म‍िचेल मार्श) ने स्पष्ट रूप से इस सीरीज में रन नहीं बनाए हैं और विकेट भी नहीं ले पाए हैं. इसलिए हमने महसूस किया कि अब तरोताजा होने का समय आ गया है और ब्यू बहुत बढ़िया रहे हैं. 

Advertisement

कम‍िंस ने आगे कहा मिची के लिए शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि वह टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें लगता है कि अब ब्यू के लिए मौका पाने का यह अच्छा सप्ताह है. 

ऑस्ट्रेलिया की स‍िडनी टेस्ट के ल‍िए प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

Live TV

Advertisement
Advertisement