Australia PM on Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा इस समय काफी सुर्खियों में हैं. इजरायल-हमास युद्ध के बीच ख्वाजा लगातार गाजा और फिलिस्तीन के पीड़ितों का सपोर्ट कर रहे हैं. इस दौरान उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी जमकर ठन रही है. इस पूरे मामले में अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज की एंट्री हुई है.
अल्बानीज ने इस मामले में ख्वाजा की जमकर तारीफ की है. बता दें कि ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले आईसीसी से गुजारिश की थी कि उन्हें मुकाबले के दौरान बैट और जूते पर ब्लैक डव (काला कबूतर) स्टीकर लगाने की इजाजत दी जाए.
कप्तान कमिंस ने भी किया ख्वाजा का सपोर्ट
आईसीसी ने ख्वाजा की यह मांग खारिज कर दी थी. ब्लैक डव को फिलीस्तीन जैसे रीजन में शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कहा जाता है. इसके बाद ख्वाजा ने पर्थ टेस्ट के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी थी. तब आईसीसी ने इसके लिए उन्हें फटकार लगाई थी और भविष्य में उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी.
इस पूरे मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी एंट्री हुई थी. उन्होंने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा का सपोर्ट करते हुए कहा था कि गाजा में मानवाधिकार संकट की ओर इशारा करने का ख्वाजा का प्रयास आक्रामक नहीं था. मगर अब इस पूरे मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज की एंट्री भी हो गई है.
पीएम ने ख्वाजा की हिम्मत की तारीफ की
अल्बानीज ने सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों को संबोधित करते हुए ख्वाजा की तारीफ की. उन्होंने इस दौरान कहा, 'मैं ख्वाजा को मानवीय मूल्यों के लिए खड़े होने का साहस दिखाने पर बधाई देता हूं. उन्होंने हिम्मत दिखाई है और टीम ने उनका साथ दिया जो बहुत अच्छी बात है.
मूल रूप से पाकिस्तान के निवासी हैं ख्वाजा
आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते. बता दें कि उस्मान ख्वाजा मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए.
उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था. डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. ख्वाजा अब 26 दिसंबर से मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.