ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सीपीएल-2018 (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स के लिए खेलेंगे. यह टूर्नामेंट आठ अगस्त से 16 सितंबर तक खेला जाएगा. स्मिथ को इस टीम में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन के स्थान पर शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके स्मिथ विश्व के शीर्ष स्तरीय टेस्ट बल्लेबाज हैं. बारबाडोस का सामना 11 अगस्त को गयाना एमेजॉन वॉरियर्स से होगा.
स्मिथ के साथ करार के बारे में बारबाडोस के कोच रॉबिन सिंह ने कहा, 'टूर्नामेंट के लिए शाकिब के बाहर होन से हमें बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन स्मिथ एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह हमारी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने हमेशा उच्च स्तरीय क्रिकेट खेला है. हमें पूरा भरोसा है कि स्मिथ इस टीम के साथ सफल होंगे.'
स्मिथ ने जुलाई में ग्लोबल कनाडा टी -20 लीग में टोरंटो नेशनल्स के लिए छह मैच खेले. उन्होंने 33.40 की औसत से 167 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 119.28 रहा था.
इस साल मार्च में गेंद से छेड़छाड़ मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 12 महीने के लिए, जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया था. यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मैचों और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट पर लागू है. वॉर्नर भी सेंट लूसिया स्टार्स की तरफ से सीपीएल में खेलेंगे.