विराट कोहली की हर पारी किसी न किसी रिकॉर्ड के लिए चुनौती साबित हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज विराट के लिए कई और मौके लेकर आ रही है. पिछली चार लगातार सीरीज में चार दोहरे शतक के साथ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.
विराट की रेटिंग 895, सचिन से महज तीन पीछे
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली ने अपने दोहरे शतक की मदद से आईसीसी प्लेयर्स (टेस्ट बैट्समैन) रैकिंग में अपनी रेटिंग को 875 से 895 तक पहुंचा दिया. अब वे सचिन तेंदुलकर से महज 3 प्वाइंट पीछे हैं. सचिन ने 898 की रेटिंग हासिल की थी. और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट के लिए उनके रिकॉर्ड को भंग करने का सुनहरा मौका है.
सुनील गावस्कर की रेटिंग को भी खतरा
रेटिंग में विराट कोहली पहले ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ चुके हैं. द्रविड़ ने 892 अंक हासिल किए थे. लेकिन रेटिंग के मामले में विराट कोहली अब भी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड से पीछे हैं. अपने टेस्ट करियर के दौरान गावस्कर 916 अंक तक जा पहुंचे थे.
स्मिथ से आगे निकलने की चुनौती
टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ फिलहाल 933 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. 895 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे विराट का मौजूदा फॉर्म जारी रहा, तो वे कंगारू कप्तान को पछाड़ कर नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं.