वेस्टइंडीज टीम ने अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद आखिरी नौ विकेट 85 रन पर गंवा दिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पूरी टीम 148 रन पर आउट हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने पर जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 85 रन पर गंवा दिए थे.
स्टीव स्मिथ 17 और एडम वोग्स 20 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के तीन-तीन विकेट की मदद से मेजबान ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट कर दिया. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने स्लिप में तीन कैच लपके.
एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 63 रन था लेकिन इसके बाद पांच विकेट 28 रन के भीतर गिर गए. डेरेन ब्रावो ने खाता खोलने में 14 गेंदों तक इंतजार किया और ऑफ साइड पर शॉट खेलने के प्रयास में वह क्लार्क को कैच दे बैठे.
वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 36 रन शाइ होप ने बनाए जबकि जेसन होल्डर ने 21 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (8), शॉन मार्श (19) और माइकल क्लार्क (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए.