भारत ने टीम-20 में भी शानदार आगाज किया है. विराट ब्रिगेड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट (डी/एल मेथड) हरा दिया. स्टीव स्मिथ के लौट जाने के बाद कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर भी टीम को मजबूती नहीं दे पाए.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 टी-20 हो चुके हैं. इस दौरान डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के 8वें कप्तान रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टी-20 में भारत के खिलाफ 7 कप्तानों का आजमा चुका था. उसे 4 में ही जीत मिली और 10 मुकाबले हार चुका है.
इन 14 मैचों के 8 कप्तान : कितने जीते, कितने हारे
1. एडम गिलक्रिस्ट- डरबन 2007, भारत 15 रनों से जीता
2. रिकी पोंटिंग- मुंबई 2007, भारत 7 विकेट से जीता
3. माइकल क्लार्क- मेलबर्न 2008, ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
4. माइकल क्लार्क- ब्रिजटाउन 2010, ऑस्ट्रेलिया 49 रनों से जीता
5. जॉर्ज बेली- सिडनी 2012, ऑस्ट्रेलिया 31 रनों से जीता
6. जॉर्ज बेली- मेलबर्न 2012, भारत 8 विकेट से जीता
7. जॉर्ज बेली- कोलंबो 2012, ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
8. जॉर्ज बेली- राजकोट 2013, भारत 6 विकेट से जीता
9. जॉर्ज बेली- ढाका 2014, भारत 73 रनों से जीता
10. एरॉन फिंच- एडिलेड 2016, भारत 37 रनों से जीता
11. एरॉन फिंच- मेलबर्न 2016, भारत 27 रनों से जीता
12. शेन वॉटसन- सिडनी 2016, भारत 7 विकेट से जीता
13. स्टीव स्मिथ- मोहाली 2016, भारत 6 विकेट से जीता
14. डेविड वॉर्नर- रांची 2017, भारत 9 विकेट से जीता
रांची टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने 6 विकेट बोल्ड कर हासिल किए. इस लिहाज से टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले 4 और गेंदबाजी करने वाली टीम ( स्कॉटलैंड, हांगकांग, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यूगिनी) ने यह उपलब्धि पाई है.