scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2015: पहला प्रैक्टिस मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2015 का पहला प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन भारत के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
X
File photo: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई PM टोनी एबॉट और तेंदुलकर
File photo: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई PM टोनी एबॉट और तेंदुलकर

वर्ल्ड कप 2015 का पहला प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन भारत के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

आईसीसी के प्रेस नोट के मुताबिक 08 से 13 फरवरी के बीच एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और क्राइस्टचर्च में कुल 14 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे. इनको वनडे इंटरनेशनल मैचों का दर्जा हासिल नहीं होगा.

टीम इंडिया अपना अगला प्रैक्टिस मैच 10 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत के दोनों मैच एडिलेड में खेले जाएंगे और ये डे-नाइट होंगे. भारत को वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ पूल बी में रखा गया है. भारत अपने दोनों प्रैक्टिस मैच पूल ए की टीमों के खिलाफ खेलेगा.

इसके लिए टिकटों की व्यवस्था होगी लेकिन उनकी कोई कीमत नहीं होगी. प्रैक्टिस मैचों को आधिकारिक वनडे का दर्जा हासिल नहीं होगा और इसमें 15 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. एक समय में हालांकि 11 खिलाड़ी ही मैदान पर रहेंगे. आईसीसी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ के मैचों के शुरू होने के समय की भी पुष्टि की.

Advertisement

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मैच न्यूजीलैंड के समयानुसार सुबह 11 बजे जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डे नाइट मैच ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डे लाइट टाइम (एईडीटी) के अनुसार दोपहर बाद 2:30 बजे पर शुरू होगा. एमसीजी पर ही 29 मार्च को होने वाला फाइनल भी एईडीटी के अनुसार दोपहर बाद 2:30 बजे से शुरू होगा.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement