scorecardresearch
 

ब्रिस्बेन वनडे: भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 9 विकेट से हराया

ब्रिस्बेन वनडे में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया पहले खेलते हुए 39 ओवर में सिर्फ 153 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की तरफ से स्टुवर्ट बिन्नी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. बिन्नी के अलावा धोनी ने 34 और रहाणे ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से फिन ने 5 और एंडरसन ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए. उनके साथी जेम्स टेलर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा.

Advertisement
X

ब्रिस्बेन वनडे में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया पहले खेलते हुए 39 ओवर में सिर्फ 153 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की तरफ से स्टुवर्ट बिन्नी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. बिन्नी के अलावा धोनी ने 34 और रहाणे ने 33 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से फिन ने 5 और एंडरसन ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से इयान बेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए. उनके साथी जेम्स टेलर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा.

भारतीय टीम इसके साथ ही ट्राई सीरीज में अपना दूसरा मैच भी हार गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया का इस श्रंखला के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. इंग्लैंड ने यह मैच बोनस अंक के साथ जीता है. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 1 रन के स्कोर पर शिखर धवन पवेलियन लौट गए. इसके बाद रहाणे और रायडू ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए. आधी टीम 67 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. बिन्नी के अलावा कप्तान धोनी ने भारत को संभालने की कोशिश की लेकिन आज वह भी भारत के संकटमोचक साबित नहीं हो पाए. धोनी ने 34 रन बनाए.

Advertisement

इन बल्लेबाजों के अलावा रहाणे ने 33 रन बनाए. भारत पर अंग्रेज तेज गेंदबाजों के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि 10 में से 9 विकेट फिन और एंडरसन ने आपस में बांट लिए. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज फिन ने 8 ओवर में 33 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनका पूरा साथ देते हुए जेम्स एंडरसन ने 8 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए.

टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लगातार खराब फॉर्म में हैं. अजिंक्य रहाणे को तीसरे और विराट कोहली को चौथे नंबर पर रन बनाने होंगे, ताकि मध्यक्रम पर दबाव ना बने. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने का दबाव कप्तान एमएस धोनी पर होगा. शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने से उन पर दबाव बन सकता है. एक और हार से भारत के लिए सीरीज में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

ये है भारत की अंतिम एकादश भारत: शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), स्टुवर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

Advertisement
Advertisement