scorecardresearch
 

वनडे सीरीजः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अपने पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें एकदिवसीय प्रारूप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया जहां इस समय विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है वहीं भारत भी दूसरे स्थान पर मौजूद है.

Advertisement
X
mahendra-singh
mahendra-singh

मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अपने पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दोनों ही टीमें एकदिवसीय प्रारूप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया जहां इस समय विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है वहीं भारत भी दूसरे स्थान पर मौजूद है.

Advertisement

मैच के लिए फिट नहीं ईशांत, जडेजा

विश्व कप से ठीक पहले यह श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह सीरीज आगामी विश्व कप से पहले अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम संयोजन पर नजर दौड़ाने के अलावा कुछ नए प्रयोग करने का भी मौका देगी.

बल्लेबाजी में शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा या अजिंक्य रहाणे, किसे पारी की शुरुआत के लिए भेजा जाएगा, यह देखने वाली बात होगी. दरअसल, भारत के लिए सही सलामी जोड़ी खोज पाना अब भी एक समस्या है और इसे लेकर प्रयोग लगातार जारी है.

दूसरी ओर, मध्य क्रम में दारोमदार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, सुरेश रैना और धोनी पर होगा. जहां तक गेंदबाजी की बात है तो धोनी पहले ही जता चुके हैं कि इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं खेलेंगे. साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में धोनी के पास विश्व कप टीम में चुने गए बाकी के तीन तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को साथ लेकर उतरने का विकल्प है.

Advertisement

धोनी के पास हालांकि मोहित शर्मा का भी विकल्प है जिसे वह जरूर श्रृंखला के कुछ मैचों में जरूर आजमाना चाहेंगे. मोहित जरूर विश्व कप टीम में स्थान नहीं बना सके हैं. धोनी ने लेकिन शनिवार को ही साफ किया कि आखिरी समय में अगर कोई खिलाड़ी विश्व टीम के लिए फिट नहीं हो सका तो मोहित को मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गंवा चुकी भारतीय टीम खुद को जितनी जल्द 'वनडे मोड' में फिट कर ले, वही अच्छा होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर इरादे जाहिर कर दिए हैं.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement