बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 363 रनों की बढ़त मिल चुकी है, जबकि उसके पांच विकेट अभी बचे हैं.
चौथे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट पर 290 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 517 रनों पर घोषित कर दी थी, जबकि टीम इंडिया शुक्रवार को ही 444 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों की बढ़त मिली थी.
पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले डेविड वार्नर (102) ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. उनके अलावा पहली पारी में शतक लगाने वाले एक अन्य बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ 52 रनों पर नाबाद हैं.
मिशेल मार्श ने 40 रनों के तेज पारी खेली जबकि शेन वाटसन ने 33 रन जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन 14 रनों पर नाबाद हैं. स्मिथ ने अपनी 64 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए हैं. उनके और हैडिन के बीच छठे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
वार्नर ने अपने सलामी जोड़ीदार क्रिस रोजर्स (21) के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने वाटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 और कप्तान माइकल क्लार्क (7) के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े.
भारत की ओर से कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए हैं, जबकि मोहम्मद समी, रोहित शर्मा, वरुण एरोन को एक-एक सफलता मिली है. इससे पहले, टीम इंडिया ने 116.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 3.80 के औसत से 444 रन बटोरे, कप्तान विराट कोहली (115) की अगुवाई में बल्लेबाजों के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत पहली पारी के आधार पर 73 रन पीछे रह गया.
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 369 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 33 और रिद्धिमान साहा एक रन पर नाबाद लौटे थे. साहा ने 25 रन बनाए जबकि रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई. रोहित 402 के कुल योग पर आउट हुए जबकि साहा का विकेट 422 रनों के कुल योग पर गिरा. कर्ण शर्मा (4), ईशांत शर्मा (0) कुछ खास नहीं कर सके लेकिन मोहम्मद शमी ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन जोड़े. शमी अंतिम विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने पांच विकेट झटके, पीटर सिडल और मिशेल जॉनसन को दो-दो सफलता मिली. लॉयन ने चौथे दिन पांच में से तीन विकेट लिए.