मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों मिली जबरदस्त हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब कंगारू टीम भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट गंवाने वाली विदेशी टीम बन गई है. बंगलुरु में भारत की धरती पर उसकी 20वीं टेस्ट हार थी. इस लिहाज से उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा, जिसे यहां 19 टस्ट मैचों में भारत ने मात दी है.
भारत में 61 साल (1956-2017) के क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 48 टेस्ट खेले हैं. जिसमें से उसे 20 टेस्ट में हार, 13 में जीत मिली, जबकि 14 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई रहा.
विदेशी टीम की भारत में हार
ऑस्ट्रेलिया - 20
इंग्लैंड -19
न्यूजीलैंड- 16
वेस्टइंडीज-11
श्रीलंका -10