इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने अपनी हरकत से क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया. दरअसल मुकाबले के दौरान मैथ्यू वेड ने आउट होने से बचने के लिए इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड को धक्का दिया. इंग्लिश टीम ने वेड के खिलाफ 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील नहीं की, ऐसे में मैदानी अंपायर्स ने मामले को थर्ड अंपायर के हवाले नहीं किया. रिप्ले में साफ दिखा कि वेड ने जानबूझकर ऐसी हरकत की थी.
अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस वाकये को लेकर एक ट्वीट किया. हालांकि आकाश चोपड़ा के निशाने पर वेड की जगह इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स एवं विशेषज्ञ रहे. आकाश चोपड़ा ने मैथ्यू वेड के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या खेल भावना की वकालत करने वाले हमारे अंग्रेज दोस्त इसपर चुप हैं?' गौरतलब है कि पिछले दिनों दीप्ति शर्मा द्वारा चार्ली डीन को मांकड़िंग रनआउट करने पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों ने भारतीय टीम के खेल भावना पर सवाल उठाए थे.
ऐसे घटा यह पूरा वाकया
यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटा. मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद की टाइमिंग सही नहीं थी और वह हवा में खड़ी हो गई. ऐसे में गेंदबाज मार्क वुड के पास इस कैच को पकड़ने का सुनहरा मौका था. मार्क वुड को अपने पास आता देखकर वेड ने क्रीज के अंदर जाने की आड़ में शर्मनाक हरकत की. इस दौरान वेड ने कैच आउट होने से बचने के लिए मार्क वुड को हाथ से धक्का दिया, जिसके चलते वुड कैच नहीं पकड़ पाए.
ICC के नियम 37.1 के मुताबिक एक बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है. अंपायर को यदि लगता है कि बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में बाधा पहुंचा रहा है, तो वह उसे आउट दे सकता है. वनडे क्रिकेट में मैथ्यू वेड 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट होने वाले नौवें खिलाड़ी बन जाते. अबतक आठ प्लेयर यह अनचाही उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
वनडे क्रिकेट (ODI) में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट होने वाले प्लेयर
1. रमीज राजा (पाकिस्तान), 1987
2. मोहिंदर अमरनाथ (भारत), 1989
3. इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), 2006
4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 2013
5. अनवर अली (पाकिस्तान), 2013
6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), 2015
7. जेवियर मार्शल (यूएसए), 2019
8. दनुष्का गुणातिलक (श्रीलंका), 2021
ब्रॉड-एंडरसन ने उठाए थे सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर 2022 में लॉर्ड वनडे के दौरान दीप्ति शर्मा न चार्ली डीन को मांकड़िंग रन आउट किया था. दीप्ति शर्मा ने जो रन-आउट किया वो आईसीसी के नए नियम के मुताबिक पूरी तरह से सही था. लेकिन जेम्स एंडरसन. स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स को यह खेल भावना के खिलाफ लगा था. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स ने तो इसको विवादित अंत बताया, वहीं मैदान पर मौजूद इंग्लिश फैन्स काफी निराश दिखाई दिए थे.