Ashes 2021, England Vs Australia: एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. जो रूट और डेविड मलान के बीच दूसरे पारी में साझेदारी के अलावा इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से असफल नजर आई थी. दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में एक बार फिर से इंग्लैंड के गेंदबाजों के निराश किया. जिसे लेकर इंग्लैंड के टीम चयन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने क्रिस वोक्स को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मार्क वूड की जगह इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स को क्यों टीम में चुना यह उनके लिए एक पहेली है. रिकी पोंटिंग ने साथ ही बेन स्टोक्स को लेकर भी सवाल खड़े किए. पोंटिंग ने कहा, 'उन्हें स्टोक्स को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम ने उन्हें सिर्फ बाउंसर गेंद फेंकने का काम दिया गया हो'.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के अप्रोच की आलोचना करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से इंग्लैंड को मार्क वूड को मौका देना चाहिए था और स्टोक्स को और आगे गेंदबाजी करनी चाहिए थी. वूड के खेलने से स्टोक्स के रोल को वो बेहतर तरीके से अदा कर सकते थे'. क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स दोनों गेंदबाजों ने लगभग 4.50 की इकॉनमी के साथ रन दिए.
क्रिस वोक्स ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 23.4 ओवरों में 4.35 की इकॉनमी के साथ 103 रन दिए. वहीं लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे स्टोक्स भी लय में नजर नहीं आ रहे है. स्टोक्स ने 25 ओवरों में 4.52 की इकॉनमी के साथ 113 रन दिए. हालांकि, स्टोक्स ने 3 विकेट जरूर झटके लेकिन वह काफी महंगे भी साबित हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 473 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर (95) और स्टीव स्मिथ (93) नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए वहीं मार्नस लैबुशेन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शतक जड़ा. लैबुशेन ने 103 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन के पहले सत्र तक इंग्लैंड के लिए जो रूट और डेविड मलान एकबार फिर से संकमोचक बने हुए हैं.