टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है. लगभग सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं और तैयारियों में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा अपनी तेज़ रफ्तार और उछाल के लिए जाने जाती हैं. ऐसे में हर टीम रणनीति बनाने में जुटी है कि आखिर टी-20 वर्ल्डकप के दौरान किस तरह की पिचें तैयार की जाएंगी, क्या यहां बॉलर्स को मदद मिलेगी या फिर रन बरसेंगे.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच ने दिखाई झलक
टी-20 वर्ल्डकप में किस तरह का खेल देखने को मिलेगा, इसकी झलक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रही टी-20 सीरीज में दिखने लगी है. पर्थ में हुए सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया.
क्लिक करें: रद्द होगा तीसरा वनडे? दिल्ली में लगातार बारिश, कैसे होगा भारत-अफ्रीका मैच
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और कप्तान जोस बटलर की धमाकेदार वापसी हुई. इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ 32 बॉल में 68 रनों धमाकेदार पारी खेली. जोस बटलर ने इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के उड़ाए.
जोस के अलावा एलेक्स हेल्स ने भी 84 रनों की कमाल की पारी खेली, इसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अगर ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने 44 बॉल में 73 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके और 2 छक्के जमाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस ने भी कमाल की पारियां खेलीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
जमकर बरसेंगे रन...
पर्थ में हुए इस मैच ने बता दिया कि टी-20 वर्ल्डकप में रनों की बरसात होने वाली है. दोनों टीमों ने यहां कुल 18 छक्के जमाए. ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर इस तरह की पिच का तैयार होना, जहां बड़े स्कोर बन रहे हों. तो टी-20 वर्ल्डकप में भी फैन्स को धमाल देखने को मिलेगा.