Australia vs India, 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे दिन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) रन बनाकर जमे हुए हैं.
भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली थी.
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ.
क्लिक करें: पर्थ में चट्टान बने राहुल-यशस्वी, टीम इंडिया ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम
पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है.
That's Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL Rahul
We will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 150 रन के पार हो चुका है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल 86 और केएल राहुल 58 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 205 रनों की है.
1⃣5⃣0⃣ up for the opening stand ✅
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
KL Rahul 🤝 Yashasvi Jaiswal#TeamIndia's lead approaching 200 💪 💪
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Y2x5FRMmRV
यह भी पढ़ें: यशस्वी ने LIVE मैच में कंगारू गेंदबाज को चिढ़ाया, रिएक्शन VIDEO वायरल
केएल राहुल ने फिफ्टी पूरी कर ली है. राहुल ने 124 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की है, जिसमें चार चौके शामिल रहे. टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 128 रन हैं और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल भी 68 रन पर नाबाद है. भारत की कुल लीड 174 रनों की हो चुकी है.
केएल राहुल अर्धशतक के बेहद करीब हैं. वह 45 रन बना चुके हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर डटे हुए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 46 ओवर के समापन के बाद 115/0 है.
यशस्वी जायसवाल जब 51 रनों पर थे, तो उनके बल्ले से किनारा लगकर स्टार्क की गेंद पर स्लिप पर गया. यह कैच टपक गया. भारत का स्कोर उस समय 103 रन था.
देखें वीडियो
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला अर्धशतक जमाया है. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत की बढ़त भी अब 150 पार है.
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Maiden Test 50 for @ybj_19 on Australian soil. He brings up the half century in 123 balls! His opening stand with @klrahul is now worth 100 runs.
India lead by 146 runs.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/9GMd1q1vUq
टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में बढ़त 150 के करीब है. यशस्वी जायसवाल फिफ्टी जड़ चुके हैं. केएल राहुल भी अर्धशतक के करीब हैं.
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Maiden Test 50 for @ybj_19 on Australian soil. He brings up the half century in 123 balls! His opening stand with @klrahul is now worth 100 runs.
India lead by 146 runs.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/9GMd1q1vUq
चायकाल के बाद का खेल जारी है. भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 87 रन है. यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 36 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 133 रनों की हो चुकी है.
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 84 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 34 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 130 रनों की हो चुकी है.
That's Tea on Day 2 of the 1st Test.#TeamIndia openers look solid with an 84* run partnership between them.
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Lead by 130 runs.
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo……… #AUSvIND pic.twitter.com/HaoXvo8YQ9
भारतीय टीम का स्कोर इस समय दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन है. यशस्वी जायसवाल 41 और केएल राहुल 33 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 128 रनों की हो चुकी है.
भारतीय टीम की कुल लीड 100 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. इस समय भारत का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 64 रन है. यशस्वी जायसवाल 33 और केएल राहुल 24 रन पर खेल रहे हैं.
दूसरी पारी में भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सधी बल्लेबाजी की है. राहुल 18 और जायसवाल 27 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 98 रनों की हो चुकी है.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन बना लिए हैं; अभी केएल राहुल (8) और यशस्वी जायसवाल (16) जमे हुए हैं. कुल बढ़त 76 रनों की हो चुकी है. भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी. इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 150 तो ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाए. खास बात यह रही कि मुकाबले में सभी 20 विकेट अब तक तेज गेंदबाजों ने झटके हैं.
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. यशस्वी जायसवाल 8 और केएल राहुल 6 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमट गई है. पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की लीड मिली है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा, जो 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं.
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा की इस कंगारू गेंदबाज से भिड़ंत... जमकर हुई 'कहासुनी', VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम को परेशान कर दिया है. दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल 9 विकेट पर 100 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 9 विकेट पर 92 रन है. मिचेल स्टार्क 17 और जोश हेजलवुड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को आखिरी विकेट की तलाश है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 37 ओवर के बाद 87/9 है. स्टार्क और हेजलवुड अभी खेल रहे हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद सिराज और डेब्यूमैन हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर टेस्ट में 83 रन है जो उसने 1981 में मेलबर्न में बनाया था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी पारी में ऑलआउट हुई थी.
कंगारू टीम को नौवां झटका लगा है. नाथन लायन आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे. नाथन लायन 5(16) को हर्षित राणा ने आउट किया, वह केएल राहुल को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/9 हो चुका है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद सिराज और डेब्यूमैन हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं.
पर्थ टेस्ट में भारत को नौवें विकेट की तलाश है इस समय नाथन लायन और मिचेल स्टार्क जमे हुए हैं. कंगारू टीम का स्कोर इस समय 79/8 (33 ओवर ) है. पुछल्ले बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और नाथन लायन इस समय खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने सुबह की अपनी पहली गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए, ऑस्ट्रेलिया को यह आठवां झटका लगा है. कैरी 21 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलियाई टीम का आठवां विकेट 70 रन के स्कोर पर गिरा. अब नाथन लायन बल्लेबाजी करने आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर मिचेल स्टार्क हैं.
पर्थ में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 (27 ओवर) है. मिचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिन का पहला ओवर हर्षित राणा कर रहे हैं.
मिचेल स्टार्क ने बताया कि पर्थ टेस्ट में वह किस तरह की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह गेंद को रिलीज करना चाहिए. जो लोग क्रिकेट में आगे जाना चाहते हैं. वह इस वीडियो को जरूर देखें...
क्या है नीतीश रेड्डी के टैटू की कहानी, जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?
नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट के बाद कोच गंभीर की उन बातों का खुलासा किया, जिससे उन्हें पर्थ में मुश्किलों का सामना करने में मदद मिली.
पर्थ टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ, यहां देखें पूरी हाइलाइट्स, मैच के पहले दिन का पूरा ब्योरा यहां मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus Perth Test day 1 Highlights: पर्थ में फास्ट बॉलर्स ने करवाया टीम इंडिया का कमबैक, बुमराह एंड कंपनी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर
पर्थ टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों गेंदबाजों ने ही 17 विकेट हासिल किए. इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़... बुमराह-हेजलवुड ने काटा गदर, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Ind Vs Aus 1st Test 2024 Day 2 Live Coverage: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत हो रहे पर्थ टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इस मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. दूसरे दिन का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर शुरू होगा.
पहले दिन के खेल में क्या हुआ, पढ़े ये सारी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Day 1 Perth Highlights: टीम बुमराह ने पर्थ को बनाया 'बदलापुर', ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन हालत पतली, भारत के पास 83 रनों की लीड
Ind Vs Aus Perth Test day 1 Highlights: पर्थ में फास्ट बॉलर्स ने करवाया टीम इंडिया का कमबैक, बुमराह एंड कंपनी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, पहला दिन किया अपने नाम
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़... बुमराह-हेजलवुड ने काटा गदर, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी