scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs IND 1st Day 2 Perth Test Highlights: पर्थ टेस्ट में भारत ने कसा श‍िकंजा, यशस्वी जायसवाल शतक के करीब... केएल राहुल ने भी जमाया रंग, 218 रनों की हुई लीड

aajtak.in | पर्थ | 23 नवंबर 2024, 3:46 PM IST

Australia v India 2024-25 First Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट का आज (23 नवंबर) दूसरा द‍िन रहा. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय की पहली पारी महज 150 रनों पर स‍िमट गई थी. ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने पहली पारी में 104 रन बनाए थे.

Australia v India 2024-25 | First Test | Day Two Australia v India 2024-25 | First Test | Day Two

Australia vs India, 1st Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे द‍िन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) रन बनाकर जमे हुए हैं. 

भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली थी. 

 भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस  'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ. 

3:46 PM (3 महीने पहले)

पर्थ टेस्ट के दूसरे द‍िन क्या हुआ, कैसे पलट गया पूरा मैच, पढ़ें मैच की पूरी र‍िपोर्ट

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पर्थ में चट्टान बने राहुल-यशस्वी, टीम इंड‍िया ने निकाला ऑस्ट्रेल‍िया का दम

3:22 PM (3 महीने पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है.

2:52 PM (3 महीने पहले)

भारत का स्कोर 150 पार

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 150 रन के पार हो चुका है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल 86 और केएल राहुल 58 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 205 रनों की है.

2:49 PM (3 महीने पहले)

यशस्वी ने इस गेंदबाज को चिढ़ाया

Posted by :- Anurag Jha

यह भी पढ़ें: यशस्वी ने LIVE मैच में कंगारू गेंदबाज को चिढ़ाया, रिएक्शन VIDEO वायरल

Advertisement
2:34 PM (3 महीने पहले)

राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने फिफ्टी पूरी कर ली है. राहुल ने 124 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की है, जिसमें चार चौके शामिल रहे. टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 128 रन हैं और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल भी 68 रन पर नाबाद है. भारत की कुल लीड 174 रनों की हो चुकी है.

2:26 PM (3 महीने पहले)

केएल राहुल अर्धशतक के बेहद करीब, भारत का स्कोर 115 रन (46 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

केएल राहुल अर्धशतक के बेहद करीब हैं. वह 45 रन बना चुके हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 60 रन बनाकर डटे हुए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 46 ओवर के समापन के बाद 115/0 है. 

2:07 PM (3 महीने पहले)

51 रन पर छूटा यशस्वी का कैच?

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल जब 51 रनों पर थे, तो उनके बल्ले से क‍िनारा लगकर स्टार्क की गेंद पर स्ल‍िप पर गया. यह कैच टपक गया. भारत का स्कोर उस समय 103 रन था. 

देखें वीड‍ियो

 

2:02 PM (3 महीने पहले)

यशस्वी का ऑस्ट्रेल‍िया की धरती पर पहला अर्धशतक

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेल‍िया की धरती पर पहला अर्धशतक जमाया है. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 100 रनों की पार्टनरश‍िप हो चुकी है. भारत की बढ़त भी अब 150 पार है. 

1:54 PM (3 महीने पहले)

भारत का स्कोर 100 पार, यशस्वी-राहुल जमे

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में बढ़त 150 के करीब है. यशस्वी जायसवाल फिफ्टी जड़ चुके हैं. केएल राहुल भी अर्धशतक के करीब हैं.

Advertisement
1:07 PM (3 महीने पहले)

चायकाल के बाद का खेल जारी

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल के बाद का खेल जारी है. भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 87 रन है. यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 36 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 133 रनों की हो चुकी है.

12:34 PM (3 महीने पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 84 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 42 और केएल राहुल 34 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 130 रनों की हो चुकी है.

12:29 PM (3 महीने पहले)

यशस्वी-राहुल की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर इस समय दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन है. यशस्वी जायसवाल 41 और केएल राहुल 33 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 128 रनों की हो चुकी है.

11:56 AM (3 महीने पहले)

टीम इंडिया की लीड 100 पार

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की कुल लीड 100 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. इस समय भारत का स्कोर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 64 रन है. यशस्वी जायसवाल 33 और केएल राहुल 24 रन पर खेल रहे हैं.

11:41 AM (3 महीने पहले)

टीम इंडिया के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी पारी में भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सधी बल्लेबाजी की है. राहुल 18 और जायसवाल 27 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की कुल लीड 98 रनों की हो चुकी है.

Advertisement
11:26 AM (3 महीने पहले)

भारत ने बनाए दूसरी पारी में 30 रन , जायसवाल और राहुल जमे

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 30 रन बना ल‍िए हैं; अभी केएल राहुल (8) और यशस्वी जायसवाल (16) जमे हुए हैं. कुल बढ़त 76 रनों की हो चुकी है. भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त म‍िली थी. इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 150 तो ऑस्ट्रेल‍िया ने 104 रन बनाए. खास बात यह रही क‍ि मुकाबले में सभी 20 व‍िकेट अब तक तेज गेंदबाजों ने झटके हैं. 

10:56 AM (3 महीने पहले)

भारत की दूसरी पारी में सधी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. यशस्वी जायसवाल 8 और केएल राहुल 6 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

9:50 AM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमट गई है. पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की लीड मिली है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा, जो 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं.

9:33 AM (3 महीने पहले)

हर्षित राणा की इस क्रिकेटर से हुई बहस

Posted by :- Anurag Jha

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा की इस कंगारू गेंदबाज से भिड़ंत... जमकर हुई 'कहासुनी', VIDEO

9:26 AM (3 महीने पहले)

टीम इंडिया को आखिरी विकेट की तलाश, AUS का स्कोर 100 पार

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम को परेशान कर दिया है. दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल 9 विकेट पर 100 रन है.

Advertisement
8:48 AM (3 महीने पहले)

स्टार्क-हेजलवुड डटे

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 9 विकेट पर 92 रन है. मिचेल स्टार्क 17 और जोश हेजलवुड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को आखिरी विकेट की तलाश है.

8:42 AM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 90 के करीब

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का स्कोर 37 ओवर के बाद 87/9 है. स्टार्क और हेजलवुड अभी खेल रहे हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. वहीं मोहम्मद स‍िराज और डेब्यूमैन हर्ष‍ित राणा को 2-2 सफलताएं म‍िलीं. 

8:30 AM (3 महीने पहले)

क्या ऑस्ट्रेल‍िया बनाएगा भारत के ख‍िलाफ शर्मनाक र‍िकॉर्ड?

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर टेस्ट में 83 रन है जो उसने 1981 में मेलबर्न में बनाया था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी पारी में ऑलआउट हुई थी. 

8:23 AM (3 महीने पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का नौवां व‍िकेट ग‍िरा, लायन आउट, राणा ने झटका व‍िकेट

Posted by :- Krishan Kumar

कंगारू टीम को नौवां झटका लगा है. नाथन लायन आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे. नाथन लायन 5(16) को हर्षित राणा ने आउट क‍िया, वह केएल राहुल को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 79/9 हो चुका है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. वहीं मोहम्मद स‍िराज और डेब्यूमैन हर्ष‍ित राणा को 2-2 सफलताएं म‍िलीं. 

8:19 AM (3 महीने पहले)

भारत को नौवें व‍िकेट की तलाश, ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 79/8 (33)

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट में भारत को नौवें विकेट की तलाश है इस समय नाथन लायन और म‍िचेल स्टार्क जमे हुए हैं. कंगारू टीम का स्कोर इस समय 79/8 (33 ओवर ) है. पुछल्ले बल्लेबाज म‍िचेल स्टार्क और नाथन लायन इस समय खेल रहे हैं. 

Advertisement
7:59 AM (3 महीने पहले)

जसप्रीत बुमराह ने जड़ द‍िया पंजा, एलेक्स कैरी आउट, AUS का आठवां व‍िकेट ग‍िरा

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह ने सुबह की अपनी पहली गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए, ऑस्ट्रेल‍िया को यह आठवां झटका लगा है. कैरी 21 रन बनाकर व‍िकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का आठवां व‍िकेट 70 रन के स्कोर पर ग‍िरा. अब नाथन लायन बल्लेबाजी करने आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर म‍िचेल स्टार्क हैं. 

7:51 AM (3 महीने पहले)

पर्थ टेस्ट दूसरे द‍िन का खेल शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ में दूसरे द‍िन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 67/7 (27 ओवर) है. म‍िचेल स्टार्क और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं. द‍िन का पहला ओवर हर्ष‍ित राणा कर रहे हैं. 

7:37 AM (3 महीने पहले)

म‍िचेल स्टार्क ने बताया पर्थ टेस्ट में अपना गेंदबाजी प्लान

Posted by :- Krishan Kumar

म‍िचेल स्टार्क ने बताया क‍ि पर्थ टेस्ट में वह क‍िस तरह की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया क‍ि क‍िस तरह गेंद को र‍िलीज करना चाहिए. जो लोग क्रिकेट में आगे जाना चाहते हैं. वह इस वीड‍ियो को जरूर देखें...

 

7:35 AM (3 महीने पहले)

क्या है नीतीश रेड्डी के टैटू की कहानी

Posted by :- Krishan Kumar

क्या है नीतीश रेड्डी के टैटू की कहानी, जान‍िए उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

 

7:30 AM (3 महीने पहले)

गौतम गंभीर के कारण खेल पाया पर्थ में ऐसी पारी: नीतीश कुमार रेड्डी

Posted by :- Krishan Kumar

नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट के बाद कोच गंभीर की उन बातों का खुलासा किया, जिससे उन्हें पर्थ में मुश्किलों का सामना करने में मदद मिली. 

 

Advertisement
7:16 AM (3 महीने पहले)

पर्थ टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ, यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ, यहां देखें पूरी हाइलाइट्स, मैच के पहले द‍िन का पूरा ब्योरा यहां मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus Perth Test day 1 Highlights: पर्थ में फास्ट बॉलर्स ने करवाया टीम इंड‍िया का कमबैक, बुमराह एंड कंपन‍ी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर


 

7:13 AM (3 महीने पहले)

मैच के पहले द‍िन तेज गेंदबाजों ने झटके थे 17 व‍िकेट

Posted by :- Krishan Kumar

पर्थ टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों गेंदबाजों ने ही 17 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. इस दौरान कई र‍िकॉर्ड भी बने

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़... बुमराह-हेजलवुड ने काटा गदर, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी  

7:08 AM (3 महीने पहले)

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ टेस्ट का आज दूसरा द‍िन

Posted by :- Krishan Kumar

Ind Vs Aus 1st Test 2024 Day 2 Live Coverage: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत हो रहे पर्थ टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इस मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. दूसरे द‍िन का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर शुरू होगा. 

पहले द‍िन के खेल में क्या हुआ, पढ़े ये सारी र‍िपोर्ट 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Day 1 Perth Highlights: टीम बुमराह ने पर्थ को बनाया 'बदलापुर', ऑस्ट्रेल‍िया की पहले द‍िन हालत पतली, भारत के पास 83 रनों की लीड

Ind Vs Aus Perth Test day 1 Highlights: पर्थ में फास्ट बॉलर्स ने करवाया टीम इंड‍िया का कमबैक, बुमराह एंड कंपन‍ी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, पहला दिन किया अपने नाम  

IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़... बुमराह-हेजलवुड ने काटा गदर, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी


 

Advertisement
Advertisement