चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 291 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन फिर बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 235 रन का नया टारगेट दिया गया. 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट गवां कर 53 रन बनाए थे. जिसके बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द हो गया. मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिल गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की इनिंग में डेविड वॉर्नर ने 18, एरोन फिंच ने 8, मोइजेस हेनरिक्स ने 18 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 8* रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने 2 तो ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 5.1 ओवर में 27 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने दिया. जब उनकी बॉल पर डेविड वॉर्नर (18) को विकेट के पीछे ल्यूक रोन्ची ने कैच कर लिया.
अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर आरोन फिंच (8) का विकेट भी गिर गया. 6.3 ओवर में एडम मिल्ने की बॉल पर रॉस टेलर ने उन्हें कैच कर लिया.
53 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. जब 8.6 ओवर में एडम मिल्ने ने अपनी ही बॉल पर मोइसेस हेनरिक्स (18) को कैच कर लिया.
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान केन विलियम्सन ने 100, ल्यूक रोन्ची ने 65 और रॉस टेलर ने 46 रन की इनिंग खेली. जिसकी मदद से न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 291 रन बनाने में कामियाब रही. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के विकेट
न्यूजीलैंड को पहला झटका 5.4 ओवर में 40 रन के स्कोर पर लगा, जब जोश हेजलवुड की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (26) को ग्लेन मैक्सवेल ने कैच कर लिया.
इसके बाद ल्यूक रोन्ची (65) के रूप में न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. वे 15.4 ओवर में जॉन हेस्टिंग्स की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए.
तीसरा विकेट रॉस टेलर (46) का रहा. जिन्हें 33.5 ओवर में जॉन हेस्टिंग्स की बॉल पर हेनरिक्स ने कैच कर लिया.कप्तान केन विलियम्सन (100) के रूप में टीम को चौथा झटका लगा. वे 39.1 ओवर में 254 के स्कोर पर रन आउट हो गए. स्कोर में 3 रन और जुड़े थे कि एक और विकेट गिर गया. नील ब्रूम (14) आउट होने वाले पांचवें प्लेयर रहे. जो 40.1 ओवर में हेजलवुड की बॉल पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए.
छठा विकेट कोरी एंडरसन (8) का रहा. जिन्हें 41.5 ओवर में कमिंस की बॉल पर हेनरिक्स ने कैच कर लिया. जिम्मी नीशाम (6) के रूप में सातवां विकेट गिरा. हेजलवुड की बॉल पर वे डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे.
छठा विकेट कोरी एंडरसन (8) का रहा. जिन्हें 41.5 ओवर में कमिंस की बॉल पर हेनरिक्स ने कैच कर लिया. जिम्मी नीशाम (6) के रूप में सातवां विकेट गिरा. हेजलवुड की बॉल पर वे डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे. आठवां विकेट एडम मिल्ने का रहा जो 44.3 ओवर में 291 के स्कोर पर हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए. अगले दो विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गए. नौवां विकेट मिशेल सैंटनर (8) और दसवां विकेट ट्रेंट बोल्ट (0) का रहा. ये दोनों विकेट भी जोश हेजलवुड ने लिए.