David Warner, Aus vs Pak 2nd Boxing day Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट है. इस 'बॉक्सिंग डे' मैच (Boxing Day) में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बना सके. लेकिन उन्होंने अपनी पारी के दौरान स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं अब वो उनसे आगे केवल रिकी पोटिंग हैं. दरअसल, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का मामला है.
बॉक्सिंग डे के तहत हुए इस मैच में डेविड वॉर्नर किस्मत के धनी भी रहे, जब उनका एकदम हलुआ कैच पारी के तीसरे ओवर में ही छूट गया. शाहीन आफरीदी की गेंद पर अब्दुल्लाा शफीक ने बेहद आसान कैच टपका दिया. उस समय वॉर्नर महज 2 ही रन बना सके थे. लेकिन वॉर्नर ने इसके बाद अपनी पारी आगे बढ़ाई, पर वो उसे ज्यादा लंबी ना कर सके.
David Warner gets a life on two! Shaheen Afridi gets the ball swinging and Abdullah Shafique puts it down at first slip #AUSvPAK pic.twitter.com/EJc4AptxJk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 25, 2023
वॉर्नर आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे, पर उन्होंने आउट होने से पहले उस्मान ख्वाजा (42) संग 90 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं इस मैय के दौरान वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 18,496 अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड को पीछे दिया.
What a career!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2023
Now behind only Ricky Ponting for men's international runs for Australia 🇦🇺 #AUSvPAK pic.twitter.com/obvZcmn0cw
ऑस्ट्रेलिया के स्टाइलिश बल्लेबाज वॉर्नर के इंटरनेशनल रनों की संख्या अब 460 पारियों में 18,502 रन हो गई है. अब वो रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 27,368 रनों से पीछे हैं. अपनी इस पारी से वॉर्नर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई रन पाने वालों की सूची में दूसरे स्थान आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले 187/3 का स्कोर खड़ा किया. मार्नस लॉबुशेन 44 और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर टिके हुए थे.