ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होबार्ट के बेलरीव ओवल में खेला गया. 18 नवंबर (सोमवार) को खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान से वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया. बता दें कि टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था. अब टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम चारों खाने चित हो गई.
A three-nil series sweep for Australia after a Marcus Stoinis blitz! #AUSvPAK pic.twitter.com/yg02pipzev
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 18, 2024
रनचेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने गदर काटा. स्टोइनिस ने महज 27 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान जोश इंग्लिस ने चार चौकों की मदद से 24 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी 18 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी टीम के लिए तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी, जहांदाद खान और अब्बास आफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया.
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी टीम
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 6.4 ओवर्स में एक विकेट पर 61 रन था. मगर उसके बाद पाकिस्तान ने मोमेंटम गंवा दिया और उसके आखिरी 9 विकेट 57 रनों पर ही गिर गए. पूरी टीम 18.1 ओवरों में 117 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे.
बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान (24), शाहीन आफरीदी (16*) और इरफान खान (10) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन हार्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा को दो-दो विकेट हासिल हुए. नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने भी एक-एक विकेट लिया.
तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा.
तीसरे टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आगा सलमान (कप्तान), इरफान खान, अब्बास आफरीदी, शाहीन आफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.