पाकिस्तान में पूरी तरह से क्रिकेट वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया अब पाकिस्तान का दौरा कर रहा है. 3 मार्च 2009 को श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान अपनी टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाद किसी बड़ी सीरीज को होस्ट करेगा.
सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से रावलपिंडी में होनी है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली सुर्खियों में होंगे.
क्या है खास रिकॉर्ड?
यह दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के लिए अहम सदस्य हैं, दोनों बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में डेब्यू किया था, अब रावलपिंडी में एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. यह दोनों एक ही टीम के खिलाफ 4 अलग-अलग देशों में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले 2 खिलाड़ी बन जाएंगे.
साल 2010 में लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे, अब 4 मार्च को पाकिस्तान में भी टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे का सामना करेंगे.
अमूमन टेस्ट क्रिकेट न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेला जाता है. पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद टीमों ने पाक का दौरा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान को नए टेस्ट ठिकाने ढूंढ़ने पड़े थे, जिसमें से शुरुआती वक्त में एक इंग्लैंड भी था.
इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान ने UAE को अपना घरेलू मैदान बना लिया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में टेस्ट सीरीज खेली. तब इन दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ था. इसके बाद 2016 और 2019 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आए.
विश्व टेस्ट चैंम्पियनशिप के आने के बाद अब टीमों के सामने फाइनल मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर भी खेलने की चुनौती होती है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला था.